विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2023

दिल्ली में फायर ब्रिगेड को दिवाली की शाम को आग लगने की 100 सूचनाएं मिलीं

फायर ब्रिगेड को शाम छह बजे से रात 10 बजकर 45 मिनट तक छोटी, मध्यम और भीषण आग की घटनाओं की 100 सूचनाएं मिली

दिल्ली में फायर ब्रिगेड को दिवाली की शाम को आग लगने की 100 सूचनाएं मिलीं
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में अग्निशमन सेवा को दिवाली की शाम को आग लगने की घटनाओं से संबंधित कुल 100 सूचनाएं प्राप्त हुईं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ''आज शाम छह बजे से रात्रि 10 बजकर 45 मिनट तक छोटी, मध्यम और भीषण आग की घटनाओं को लेकर अब तक 100 सूचनाएं मिली हैं. हमारा दल मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.''

एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस चौकस पर है और अग्निशमन कर्मचारियों की मदद कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: