विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

दिल्ली में पेइंग गेस्ट बिल्डिंग में लगी आग, 30 से अधिक महिलाओं को बचाया गया

बिल्डिंग में लगी आग पूरी तरह से बुझा ली गई, अधिकारियों ने बताया कि वहां करीब 35 महिलाएं थीं और वे सभी सुरक्षित हैं

दिल्ली में पेइंग गेस्ट बिल्डिंग में लगी आग, 30 से अधिक महिलाओं को बचाया गया
दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक भवन में आग लगी.
नई दिल्ली:

उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक पेइंग गेस्ट की इमारत में आग लगने के बाद 35 से अधिक महिलाओं को बचाया गया. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे यह देख रहे हैं कि कोई फंसा तो नहीं है. अग्निशमन विभाग ने कहा कि उन्हें शाम 7.45 बजे सिग्नेचर अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 20 दमकल वाहन भेजे गए.

अधिकारियों ने बताया कि वहां करीब 35 महिलाएं थीं और सभी सुरक्षित हैं. आग पूरी तरह से बुझ गई है. 

ऐसा लगता है कि आग सीढ़ी के पास बिजली मीटर के बोर्ड से शुरू हुई और छत पर रसोई वाली तीन मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल तक फैल गई.

इससे पहले, मौके के दृश्यों में भूतल से धुआं और आग की लपटें निकलती दिख रही थीं.
मुखर्जी नगर दिल्ली विश्वविद्यालय से 3.5 किलोमीटर दूर है और पेइंग गेस्ट आवास और कोचिंग सेंटर का केंद्र है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com