विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2018

कंगाल पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पास चाय पिलाने को भी पैसे नहीं

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खर्चे में कटौती करने के लिए कई कठोर कदम उठाए, नया वाहन नहीं खरीदा जाएगा और हवाई यात्रा पर पाबंदी

कंगाल पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पास चाय पिलाने को भी पैसे नहीं
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम इतना कंगाल हो चुका है कि यहां साल भर के लिए चाय और नाश्ते पर रोक लगा दी गई है. साथ ही न तो कोई नई गाड़ी आएगी और न ही निगम के अधिकारी और नेता हवाई जहाज में उड़ सकेंगे. बहुत जरूरी हुआ तो सबसे सस्ते हवाई टिकट लिए जाएंगे.

यहीं नहीं नई भर्तियों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. पैसे वाली छुट्टियों समेत महंगे अस्पताल का बिल भी निगम की तरफ से नहीं चुकाया जाएगा. कमिश्नर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खर्चे में कटौती करने के लिए यह कदम उठाए हैं.

निगम के मेयर पहले ही अपनी सरकारी कार छोड़ चुके हैं. इस निगम की आमदनी कम है और खर्चे ज्यादा है. इसी के चलते तीन महीनों से यह अपने कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं दे पा रहा है. अभी हाल में सफाई कर्मचारी अपनी ग्रेजुएटी और पक्का करने की मांग को लेकर पंद्रह दिनों तक हड़ताल पर रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com