एमसीडी उपचुनाव में कांग्रेस और आप को जीत
नई दिल्ली:
दिल्ली में नगर निगमों की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने एक सीट और आम आदमी पार्टी (आप) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) में सराय पीपल वार्ड उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश गोयल और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के मौजपुर वार्ड से आप की रेशमा ने जीत दर्ज की है.
सराय पीपल वार्ड में 21 मई को जबकि मौजपुर में 14 मई को उपचुनाव हुआ था. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के निधन के कारण 23 अप्रैल को नगर निगमों के इन दो वाडरें में होने वाला चुनाव रद्द कर दिया गया था. सराय पिपलथला वार्ड में कांग्रेस को 2700 वोटों से जीत मिली और बीजेपी को हार वहीं, मौजपुर वार्ड में आप 699 वोट से जीती, कांग्रेस दूसरे नंबर पर
आई.
सराय पीपल वार्ड में 21 मई को जबकि मौजपुर में 14 मई को उपचुनाव हुआ था. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के निधन के कारण 23 अप्रैल को नगर निगमों के इन दो वाडरें में होने वाला चुनाव रद्द कर दिया गया था. सराय पिपलथला वार्ड में कांग्रेस को 2700 वोटों से जीत मिली और बीजेपी को हार वहीं, मौजपुर वार्ड में आप 699 वोट से जीती, कांग्रेस दूसरे नंबर पर
आई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं