विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2017

डेरा हिंसा : देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पंचकूला और सिरसा में हुई हिंसा के सिलसिले में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को अदालत ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डेरा हिंसा : देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
रेप के मामलों में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी
अंबाला: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला और सिरसा में हुई हिंसा के सिलसिले में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को अदालत ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पिछले हफ्ते पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने पर हुई हिंसा के बाद नरेश, पुनीत और अशोक को गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें: पंचकूला में हिंसा और बदहवासी के वे 30 मिनट...

पुलिस ने बुधवार को बताया कि इन लोगों को अदालत लाने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. इन लोगों को हिंसा भड़काने की कथित साजिश करने को लेकर गिरफ्तार किया गया थ. आरोपियों पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है और उन्हें शुरुआत में चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया था.

VIDEO : जानें क्यों गुरमीत को मिली सजा को कहा जा रहा ऐतिहासिक
इससे पहले, हरियाणा पुलिस ने दावा किया था कि उसने अंबाला में डेरा सच्चा सौदा के एक समर्थक के घर से 38 लाख रुपये बरामद किए हैं, जिसे कथित तौर पर हिंसा भड़काने के लिए इस्तेमाल किया जाना था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
"मेरे परिवार को न्याय चाहिए": बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले उनके बेटे MLA जीशान सिद्दीकी
डेरा हिंसा : देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद पंजाब सरकार किसानों को पराली जलाने से नहीं रोक पा रही
Next Article
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद पंजाब सरकार किसानों को पराली जलाने से नहीं रोक पा रही
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com