विज्ञापन
This Article is From May 14, 2019

मौसम ने बदली करवट, बारिश और आंधी ने गर्मी से दी राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शाम साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हुई और नौ बजे तब शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई

मौसम ने बदली करवट, बारिश और आंधी ने गर्मी से दी राहत
दिल्ली में सोमवार की शाम को बारिश हुई जिससे लगों को गर्मी से राहत मिली.
नई दिल्ली:

तीखी गर्मियों के मौसम में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को रात में बारिश होने से लोगों को जबर्दस्त गर्मी से थोड़ी राहत मिली. साथ ही शहर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चली.

मौसम विभाग के मुताबिक, शाम साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हुई और नौ बजे तब दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई. बारिश होने से पहले अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था.

बारिश और धूल-भरी आंधी के बाद दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना, जानिए अधिकतम तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि पालम वेधशाला के तहत आने वाले इलाकों और सफदरजंग वेधशाला के तहत आने वाले कुछ इलाकों में तेज रफ्तार हवा के साथ धूल भरी आंधी आई. शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 45 प्रतिशत दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.    

VIDEO : तूफान फानी पड़ा कमजोर

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com