विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2020

दिल्ली : बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल, कहा- अलग प्रकार का माहौल था, लोगों को समझाया

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि अमित शाह शांति मार्च की बात कर रहे हैं और उनके विधायक दंगे भड़काने में लगे हैं

दिल्ली : बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल, कहा- अलग प्रकार का माहौल था, लोगों को समझाया
बीजेपी एमएलए अभय वर्मा ने कहा कि उन्होंने लक्ष्मीनगर में तनाव के हालात में लोगों को समझाया.
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा का एक 42 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि अमित शाह शांति मार्च की बात कर रहे हैं और उनके विधायक दंगे भड़काने में लगे हैं. इस वीडियो में अभय वर्मा मार्च करते दिख रहे हैं और तीन तरह के नारे लग रहे हैं- 'पुलिस के हत्यारों को गोली मारो....को', 'जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा' और  'एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम.'

इस वीडियो को लेकर बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने NDTV से कहा कि ''यह वीडियो कल शाम करीब 7:30 बजे का है. इलाके में अफवाह फैल गई थी जिसके चलते सारा लक्ष्मी नगर मेन मार्केट बंद हो गया था. जनप्रतिनिधि होने के नाते मैंने वहां जाकर लोगों को समझाया और दुकानें खुलवाईं. मैं उन नारों का समर्थन नहीं करता.''

वर्मा ने कहा कि ''वहां पर भीड़ इकट्ठा थी, एक अलग प्रकार का माहौल था. आप उस वीडियो को गौर से देखें तो मैं लोगों को मना भी कर रहा था कि यह ठीक नहीं है, लेकिन किसको कहां-कहां रोक सकते हैं. लोगों के अंदर बहुत आक्रोश है कि हमारा एक सिपाही स्पॉट पर मारा गया, एक हमारे डीसीपी गंभीर रूप से घायल हैं. आज तक इस बारे में कोई खेद भी व्यक्त नहीं कर रहा है. अब लोगों को कैसे रोक देंगे खेद व्यक्त करने से.''

दिल्ली हिंसा पर बोली HC- कोर्ट और पुलिस के होते हुए दिल्ली में दूसरा 1984 नहीं देख सकते

उन्होंने कहा कि ''भले ही आपके हिसाब से यह शांति मार्च नहीं दिख रहा है, लेकिन अगर आप लक्ष्मी नगर मार्केट में जाइए और वहां के लोगों से पूछिए कि पता चलेगा कि वहां कितनी शांति स्थापित हुई है और भरोसा जगा है.''

दिल्ली हिंसा के बीच PM मोदी ने की 'शांति और भाईचारे' की अपील, कहा- शांति का बहाल होना अहम

अभय वर्मा ने कहा कि ''मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी का चेहरा जनता के बीच उजागर हो गया है. अगर दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के राष्ट्राध्यक्ष ट्रंप देश में आते हैं और दिल्ली सरकार जाकर राजघाट पर बैठती है, तो पता नहीं देश के बारे में वह क्या संदेश देना चाहते हैं.''

शिवसेना ने दिल्ली हिंसा की तुलना सिख विरोधी दंगों से की, कहा- अहमदाबाद में नमस्ते और दिल्ली में हिंसा

VIDEO : चांदबाग में मिला आईबी कर्मी का शव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com