
Coronavirus: दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस को हराने के लिए अब दिल्ली पुलिस ने एक नई पहल करते हुए कोविड-19 वालंटियर्स (COVID-19 Volunteers) लॉन्च किए हैं. वे इलाकों में घूमकर पुलिस की मदद करने के साथ लोगों को जागरूक भी करेंगे. वे आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के बारे में लोगों को समझाकर उसको डाउनलोड करवाएंगे.
कोविड-19 वालंटियर्स पुलिस के साथी बनकर काम करेंगे. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए हमने लोगों को जागरूक करने के लिए COVID-19 वालंटियर्स को लॉन्च किया है. ये वालंटियर्स सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सभी थानों के इलाकों में काम करेंगे. इनका मकसद लोगों को आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को लेकर जागरूक करने के साथ पुलिस की सहायता करना और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस को जानकारी देना है. वे लोगों को जरूरी सामान खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में बताएंगे.
डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि लोगों को समझाने के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं. इसी वजह से पुलिस की मदद के लिए हमने इनको अपने साथ जोड़ा है. हर थाने से 10 लोगों को इसका हिस्सा बनाया गया है जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. अब ये इलाके में कोविड-19 की जैकेट पहनकर लोगों को समझाने का काम करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं