दिल्ली : हाईकोर्ट ने पूछा, प्रदूषण को लेकर एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने क्या कदम उठाए?

दिल्ली : हाईकोर्ट ने पूछा, प्रदूषण को लेकर एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने क्या कदम उठाए?

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर नजर हाइकोर्ट की भी है। सोमवार को इस मामले पर बहस तीन घंटे से ज्यादा चली। दिल्ली ही नहीं पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का जिक्र हुआ। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने प्रदूषण को लेकर क्या-क्या कदम उठाए हैं।

तीन प्रकार के एक्शन प्लान
उधर दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को लेकर तीन तरह के एक्शन प्लान गिनाए। एक वह जो फिलहाल चल रहा है। दूसरी योजना जो 2016 से शुरू होगी और तीसरी लंबी अवधि की योजना।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रदूषण पर निरंतर नजर
दिल्ली सरकार ने बताया कि एक जनवरी से ऑड-ईवन गाड़ियां एक दिन छोड़कर चलेंगी। इस दौरान ज्यादा डीटीसी बसें देर रात तक चलेंगी और उनके फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। मेट्रो को भी देर तक चलाने की गुजारिश की गई है। पॉल्यूशन मानिटरिंग स्टेशन में भी प्रदूषण पर लगातार निगाह रखी जाएगी। पीडब्ल्यूडी की सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी और लंबे समय की योजना के तहत दिल्ली में जंगलों का विस्तार किया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी को होनी है।