Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. कोरोना के शुरुआती दिनों के बाद से मौत का यह सबसे छोटा आंकड़ा है. अब होम आइसोलेशन में 500 से भी कम मरीज हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.19 फीसदी हो गई है जो कि अब तक का सबसे निचला स्तर है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.19 फीसदी है जो कि अब तक का सबसे निचला स्तर है. रिकवरी दर 98.09 फीसदी है.
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1217 हौ और जिसमें से होम आइसोलेशन में 466 मरीज हैं. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में दो मरीजों की मौत के साथ मौतों का कुल आंकड़ा 10,858 हो गया है. इन 24 घंटों में सामने आए 114 केसों के साथ कुल आंकड़ा 6,35,331 हो गया. इन 24 घंटों में ठीक हुए 160 मरीजों के साथ स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 6,23,256 हो गया.
राजधानी में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में 58,598 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,08,43,736
(RTPCR टेस्ट 31,159 एंटीजन 27,439) हो गया. कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 1039 है.
दिल्ली में वैक्सीनेशन जारी है. दिल्ली में आज कुल 9357 टीके लगे जबकि लक्ष्य 18,300 टीके का था. लक्ष्य 51.13% हासिल किया गया. प्रतिकूल प्रभाव (AEFI) के 17 केस आए. दिल्ली में 2 फरवरी से वैक्सीनेशन साइट्स की संख्या बढ़ाकर 183 कर दी गई है. ऐसे में पूरी दिल्ली में रोजाना का वैक्सीनेशन टारगेट भी बढ़ गया है.
दिल्ली में अब वैक्सीन हफ़्ते में 6 दिन लगाई जाएगी. पहले टीकाकरण सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होता था. अब हफ़्ते में 6 दिन यानी सोमवार से शनिवार तक वैक्सीनेशन होगा. रविवार को टीकाकरण केंद्र बन्द रहेंगे. दिल्ली में पहले ही बढ़ाई जा चुकी है वैक्सीनेशन साइट्स की संख्या. 81 वैक्सीनेशन साइट्स से शुरू हुआ था टीकाकरण, अब टीकाकरण केंद्र की संख्या को बढ़ाकर 183 कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं