Coronavirus: नई दिल्ली में कोविड पेट्रोलिंग शुरू, लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों की होगी धरपकड़

पुलिस का दस्ता मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करेगा और कोरोना से बचने के लिए लोगों में जागरूकता भी फैलाएगा

Coronavirus: नई दिल्ली में कोविड पेट्रोलिंग शुरू, लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों की होगी धरपकड़

Coronavirus: दिल्ली पुलिस के कोविड दस्ते को गुरुवार को रवाना किया गया.

नई दिल्ली:

Coronavirus: दक्षिणी दिल्ली जिले के बाद दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली जिले में कोविड पेट्रोलिंग की शुरुआत की है. 40 मोटरसाइकिलों पर सवार पुलिसकर्मियों का यह दस्ता कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पूरे नई दिल्ली जिले में पेट्रोलिंग करेगा. 

पुलिस का यह दस्ता लॉकडाउन के नियमों को तोड़ेने वालों की धरपकड़ करेगा. यह दस्ता मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करेगा और कोरोना से बचने के लिए लोगों में जागरूकता भी फैलाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस दस्ते में तैनात पुलिसक कर्मी बारी-बारी से 24 घंटे काम करेंगे. गुरुवार को नई दिल्ली जिले के सीनियर अधिकारियों ने रायसीना हिल्स के पास विजय चौक से इस दस्ते को रवाना किया. अब यह दस्ता पूरे जिले में पेट्रोलिंग करेगा.