विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2021

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.26 फीसदी हुई, सक्रिय मरीज 2000 से कम

Delhi Coronavirus Cases: सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 97.99 फीसदी

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.26 फीसदी हुई, सक्रिय मरीज 2000 से कम
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.26 फीसदी हो गई है. यह कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे कम स्तर है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार से कम हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.29 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे कम दर है. कोरोना की रिकवरी दर 97.99 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है. 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1880 है. इनमें  से होम आइसोलेशन में 806 मरीज हैं. दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हो गई और इसके साथ कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 10,799 हो गया. इन 24 घंटों में 197 नए केस सामने आए. इसके साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,33,739 हो गया.

दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 367 मरीज ठीक हो गए. इसके साथ संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 6,21,060 हो गया. इन 24 घंटों में 76,868 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,02,89,461 (RTPCR टेस्ट 47,467 एंटीजन 29,401) हो गया. दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.7 फीसदी है  और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 1880 है. 

दिल्ली सरकार के चार बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में आज टीके लगाने का लक्ष्य पूरा हो गया.

दिल्ली में पिछले 10 महीनों में एक दिन में अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या सबसे कम 22 जनवरी को रही. कुल 42 कोरोना मरीजों को अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत पड़ी. इनमें से से 31 दिल्ली के निवासी हैं जबकि 11 दिल्ली से बाहर के निवासी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: