
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. इस हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ. नौ फरवरी को भी दिल्ली में कोरोना से कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई थी. इन 24 घंटों में वायरस संक्रमण के 126 नए मामले सामने आए. दिल्ली में अब रिकवरी रेट 98.12% है और एक्टिव मरीज़ 0.16% हैं. डेथ रेट 1.71 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट 0.21% है.
दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 126 नए मामले सामने आए. अब तक कुल मामले 6,36,796 हो चुके हैं. इन घंटों में 138 मरीज ठीक हो गए. अब तक कुल 6,24,866 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई. अब तक हुई कुल 10,889 मौत हो चुकी हैं.
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 1041 हैं. शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 60,876 टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,15,11,990 टेस्ट हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं