दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़ों में अंतर के मामले में दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है. सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से कहा गया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत की रिपोर्ट पर तुरंत SOP का पालन करते हुए सूचना दें. दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव यह सुनिश्चित करें कि अफसर और अस्पताल इस आदेश का सख्ती से पालन करें.
दिल्ली सरकार के मुताबिक 'ये देखा गया है कि सरकारी और प्राइवेट अस्पताल (कोरोना या गैर कोरोना) कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की नियमित और समय से रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं.' लगातार कहने के बावजूद मरने वाले मरीजों की डेट समरी डेथ ऑडिट कमेटी को नहीं भेजी जा रही है जिसकी वजह से रिपोर्ट देरी से या गलत सबमिट हो रही हैं.'
शनिवार को एक अखबार ने खबर छापी थी कि दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन जब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 66 बता रहा है तब दिल्ली के 5 अस्पतालों में ही 116 कोरोना संक्रमितों की मौत की बात अस्पतालों की रिपोर्ट में आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं