Delhi Cornavirus Update: दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 231 ने केस मामले सामने आए और 10 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 0.32 फीसदी रही. लगातार दूसरे दिन सक्रिय मरीजों की दर 0.36 फीसदी रही. इसके अलावा लगातार दूसरे दिन रिकवरी दर 97.93 फीसदी रही. दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2334 हो गई है और होम आइसोलेशन में 1027 मरीज हैं.
दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत के साथ मौतों का कुल आंकड़ा 10,764 हो गया. इन 24 घंटों में 231 केस सामने आए. कुल आंकड़ा 6,32,821 हो गया. इन 24 घंटों में 222 मरीज ठीक हुए. स्वस्थ हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 6,19,723 हो गया.
उक्त 24 घंटों में 72,441 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 99,96,032 (RTPCR टेस्ट 37,770 एंटीजन 34,671) हो गया. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी है. कंटेनमेंट जोनों की संख्या 2334 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं