दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजघाट डिपो से 100 लो फ्लोर सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इन बसें में लोगों की सहूलियत के लिए फायर डिटेक्शन सिस्टम, रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम, जीपीएस ट्रैकर, पैनिक बटन, सीसीटीवी और हाइड्रोलिक लिफ्ट और व्हील चेयर रैंप की सुविधा दी गई है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली सरकार के कई अधिकारियों की उपस्थिति में 100 नई लो फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि ''मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर 100 नई लो-फ्लोर एसी बसों को रवाना किया गया है. पिछले कुछ महीनों में सैकड़ों नई बसों को हरी झंडी दिखाई गई है. मुझे बताया गया है कि दिल्ली की सड़कों पर 10 वर्षों के बाद शायद लो फ्लोर बसें तैनात की गई हैं. कुछ लोग यह कर रहे थे कि बसें केवल चुनाव की वजह से आ रही हैं. मैं उनको यह कहना चाहता हूं कि चुनाव बाद भी बसें आ रही हैं. बसों के आने का सिलसिला अभी जारी रहेगा. दिल्ली सरकार अगले एक साल के अंदर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर करीब 9000 बसें उतार देगी.''
मुख्यमंत्री ने कहा कि ''हम राजधानी दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सेक्टर को पूरे देश के लिए एक मिसाल बनाएंगे. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मॉडल और मॉर्डन बनाएंगे. उसके लिए हम लोग रात-दिन लगे हुए हैं. चुनाव संपन्न होने और दोबारा सरकार बनाने के बाद मैंने परिवहन विभाग के साथ कई बैठकें की हैं और हम सब लोग मिलकर उस दिशा में काम कर रहे हैं.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मार्च के अंत तक इलेक्ट्रॉनिक बसों का दोबारा टेंडर हो जाएगा और अगले कुछ महीने में इलेक्ट्रॉनिक बसें भी आनी शुरू हो जाएंगी.
यह 37 सीटर बसें हैं. सभी बसों में विकलांगों की सहूलियत के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट हैं. साथ ही बस के अंदर 14 पैनिक बटन भी लगाए गए हैं. हर तरफ 7-7 पैनिक बटन हैं. वहीं, बस के अंदर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
बसों की मुख्य विशेषताएं
आग का पता लगाने और दमन की प्रणाली
विकलांगों के लिए व्हीलचेयर रैंप
महिला यात्रियों के लिए गुलाबी सीट
रिवर्स पार्किंग असिस्ट सिस्टम
आपातकालीन हूटर बटन के साथ एकीकृत जीपीएस डिवाइस
एलईडी गंतव्य संकेत
सीसीटीवी कैमरे
आपातकाल के मामले में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग
इन मार्गों पर चलेंगी 100 नई बसें
सराय काले खां आईएसबीटी से शालीमार बाग - 6
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से आजादपुर टर्मिनल तक - 6
त्रिलोकपुरी 31-ब्लॉक से कमला मार्केट/अजमेरी गेट - 4
शिवाजी स्टेडियम से शाहदरा की ओर जाने वाला मार्ग - 6
सराय काले खां आईएसबीटी से करमपुरा टर्मिनल - 5
केन्द्रीय टर्मिनल से शाहदरा टर्मिनल - 7
केन्द्रीय टर्मिनल से नई सीमापुरी - 8
नजफगढ़ टर्मिनल से शिवाजी स्टेडियम - 4
मयूर विहार फेज तीन से केंद्रीय टर्मिनल - 6
नंद नगरी टर्मिनल से केन्द्रीय टर्मिनल - 5
मयूर विहार फेज एक से केन्द्रीय टर्मिनल - 6
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नई सीमापुरी - 7
महरौली टर्मिनल से कमला मार्केट/अजमेरी गेट - 6
महरौली टर्मिनल से कमला मार्केट/अजमेरी गेट - 7
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से उत्तम नगर टर्मिनल - 8
सुल्तानपुरी टर्मिनल से केन्द्रीय टर्मिनल - 9
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं