विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2019

दिल्ली की 1797 कच्ची कॉलोनियां पक्की होंगी, केजरीवाल ने केंद्र को भेजे सुझाव

सीएम ने कहा - एक जुलाई 2019 तक की कॉलोनियां पक्की होनी चाहिए, केंद्र सरकार एक जनवरी 2015 तक की कॉलोनियां पक्की कर रही

दिल्ली की 1797 कच्ची कॉलोनियां पक्की होंगी, केजरीवाल ने केंद्र को भेजे सुझाव
आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने पर हमने केंद्र सरकार की सारी बातें मान ली हैं. साथ में सुझाव भेजे हैं.फेज एक में 1797 कॉलोनियों को पक्का करेंगे.'

उन्होंने कहा कि 'कच्ची कॉलोनियों को तीन केटेगरी में बांटेंगे. सरकारी, खेती और निजी ज़मीन. पहली दो केटेगरी में मालिकाना हक रहने वाले को मिलेगा. इसमें ज़मीन का कुछ पैसा, साथ में पेनाल्टी देनी होगी. निजी ज़मीन में सिर्फ पेनाल्टी देनी होगी. जिसके पास GPA होगी उसको मालिकाना हक मिलेगा. लेकिन स्टाम्प ड्यूटी देनी होगी.'

केजरीवाल ने कहा कि 'एक जुलाई 2019 तक की कॉलोनियां पक्की होनी चाहिए, यह हमारा सुझाव है. जबकि केंद्र सरकार एक जनवरी 2015 तक की कॉलोनियां पक्की कर रही है. हमने 12 सुझाव भेजे हैं, केंद्र जो माने वो माने, जो ना चाहे वो न माने.'

उन्होंने कहा कि 'हम चाहते हैं कि सब जल्दी हो. आगे से कोई कच्ची कॉलोनी बने तो वहां के SDM और निगम अधिकारी पर कार्रवाई हो. हरदीप पुरी जी माहौल बन चुका है, अब जरा स्माइल कर दीजिए.'

VIDEO : अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की कोशिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com