विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2020

Coronavirus: मुंबई के यह बिल्डर अपनी नई बनी इमारत क्वारंटाइन के लिए देंगे

Coronavirus: BMC के आह्वान पर राजा बिल्डर ने अपनी तैयार इमारत कोरोना वायरस से प्रभावितों के क्वारंटाइन के लिए देने की इच्छा जताई

Coronavirus: मुंबई के यह बिल्डर अपनी नई बनी इमारत क्वारंटाइन के लिए देंगे
मुंबई में राजा बिल्डर का नया बना भवन क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
मुंबई:

मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के आह्वान पर राजा बिल्डर ने अपनी बनकर तैयार इमारत कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रभावितों के क्वारंटाइन के लिए देने की इच्छा जताई है. इमारत के डेवलपर नरेंद्र भाटिया ने इसके लिए BMC आयुक्त को पत्र लिखकर सूचित किया है.

गौरतलब है कि कल ही BMC आयुक्त ने शहर में खाली पड़ी इमारतों, होटलों, लॉजों, गेस्ट हाउसों, धर्मशालाओं, स्कूलों, कॉलेजों, क्लबों आदि को अपने कब्जे में लेने का आदेश दिया है. बीएमसी इन इमारतों का इस्तेमाल क्वारंटाइन के लिए करेगी. 

ज्यादातर गरीब लोग झोपड़ी या छोटे घरों में रहते हैं जहां उनका क्वारंटाइन होना मुश्किल है. इसलिए ये कदम उठाना पड़ा है. राजा बिल्डर मुंबई के पहले बिल्डर हैं जो आगे आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: