
Coronavirus: वाराणसी में आज सात सैंपलों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. इसमें मदनपुरा हॉटस्पॉट के 6 लोग हैं. यह सभी दिल्ली से लौटे मदनपुरा के एक जमाती व्यक्ति के संपर्क में आए थे. ट्रेसिंग से यह जानकारी मिली. इस 55 वर्षीय जमाती व्यक्ति में पहले कोरोना निगेटिव था. कुछ दिन बाद लिए गए सैंपल में वह पॉजिटिव पाया गया था.
उक्त व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग में उसके साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले व अन्य कुल 41 व्यक्तियों को पुलिस ने चिन्हित किया था. उन्हीं के सैंपलों में से यह 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जमाती व्यक्ति पहले से डीडीयू के आइसोलेशन वार्ड में है. मदनपुरा हॉटस्पॉट में पहले से सात कोरोना पॉजिटिव लोग हैं. अब नए लोगों को मिलाकर इस हॉटस्पॉट के 13 लोग पॉजिटव हो गए हैं.
इसके अतिरिक्त एक 29 वर्षीय व्यक्ति मंडौली, थाना क्षेत्र मडुवा डीह से भी पॉजिटिव पाया गया है. यह दवा व्यवसायी है. यह व्यक्ति DDU अस्पताल में जांच के लिए आया था. उस समय उसको खांसी, बुखार था. सीएचसी शिवपुर में उसका सैंपल 20 अप्रैल को लिया गया था. पूर्व के 6 हॉटस्पॉट के साथ अब एक और सातवां हॉटस्पॉट मंडौली को बनाया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं