विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

Coronavirus: कर्नाटक सरकार सतर्क, बेंगलुरु में प्ले स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए

कर्नाटक सरकार ने प्ले स्कूलों में अवकाश का फैसला राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त पंकज कुमार पांडे की सलाह पर किया

Coronavirus: कर्नाटक सरकार सतर्क, बेंगलुरु में प्ले स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के प्ले स्कूलों (किंडरगार्टन) में पढ़ने वाले बच्चों के लिए छुट्टी की घोषित कर दी है. देश भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 39 मामले सामने आए हैं. संक्रमण फैलने की आशंकाओं को लेकर देश भर में बचाव और इलाज की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. लद्दाख और पश्चिम बंगाल में एक-एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है.

कर्नाटक सरकार ने प्ले स्कूलों में अवकाश का फैसला कर्नाटक के स्वास्थ्य आयुक्त पंकज कुमार पांडे की सलाह पर किया. प्राथमिक और माध्यमिक स्कूली शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने रविवार रात को ट्वीट किया, ‘‘स्वास्थ्य आयुक्त की सलाह पर बेंगलुरु उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण जिलों में केजेजी/यूकेजी कक्षाओं की छुट्टी घोषित की जाती है.''

गौतलब है कि केरल में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के पांच नए मामले रविवार को सामने आए हैं. इसके बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 39 हो गई है. पिछले महीने इटली से आए केरल के एक दंपति, उनके बेटे और और उनके दो रिश्तेदारों को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

Coronavirus: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कहा- मास्क नहीं पहनें, कहीं ऐसा न हो कि...

केरल में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पांच मामले सामने आने के बाद देशभर में इससे निपटने की गतिविधियां तेज हो गई हैं. लद्दाख में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जो कि हाल ही में ईरान से लौटा था. उसे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका है. उसकी नमूनों की जांच की जा रही है. पश्चिम बंगाल में भी एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है. यह व्यक्ति हाल ही में सउदी अरब से लौटा था. उसके नमूनों को भी जांचा जा रहा है.

पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत, कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए नमूने

VIDEO : कोरोना से डरें नहीं, चौकन्ने रहें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
Coronavirus: कर्नाटक सरकार सतर्क, बेंगलुरु में प्ले स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com