विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

पन्‍ना : हीरा खदान के ठेकेदार को मिला 3.39 लाख का हीरा

पन्‍ना : हीरा खदान के ठेकेदार को मिला 3.39 लाख का हीरा
फाइल फोटो
पन्‍ना (मध्‍य प्रदेश): हीरे की खदानों के लिये मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की एक हीरा खदान से एक ठेकेदार को बुधवार को 3.39 लाख रुपये की कीमत का 3.39 कैरेट वजन का हीरा मिला है. इस हीरे को उसने जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है.

जिला हीरा अधिकारी आर के दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रहने वाले देवी दयाल (43) को जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर देहलान चौकी की हीरा खदान से बुधवार दोपहर जैम क्‍वालिटी का एक हीरा मिला. इसे उसने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.

उन्होंने बताया कि हीरे का वजन 3.39 कैरेट है तथा इसकी कीमत 3.39 लाख लाख रुपये है. हीरे की नीलामी के बाद प्राप्त धनराशि में से 11.5 फीसद रॉयल्‍टी की राशि काटकर शेष राशि ठेकेदार दयाल को दी जायेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पन्‍ना के हीरे, हीरा, पन्‍ना जिला, पन्‍ना में हीरे की खुदाई, Panna Diamonds, Diamonds, Panna District, Diamond Excavations In Panna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com