विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस देश का सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थान

जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को भारत का सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थान घोषित किया

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस देश का सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थान
मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस देश का सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थान घोषित किया गया है.
नई दिल्ली:

जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को  भारत में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थान के रूप में घोषित किया गया है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को भारत में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ आइकॉनिक स्थल के रूप में प्रतिष्ठित पुरस्कार 6 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ महोत्सव के दौरान दिया जाएगा. भारत में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ने स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा की थी. इसमें तीनों चरणों में 30 स्थानों का चयन किया गया. यह पुरस्कार रेल मंत्रालय, बीएमसी और सीएसआर पार्टनर को संयुक्त रूप से मिलेगा.

इसके चयन में पेय जल, स्वच्छता मंत्रालय और जल शक्ति शामिल हैं. इनको स्वच्छ आइकॉनिक स्थान के साथ आवास मंत्रालय और शहरी मामले, सांस्कृतिक मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और  यूनेस्को सहयोग कर रहे हैं.

इंडोसैन के तहत पूरे भारत में 100 प्रतिष्ठित स्थानों का चयन किया गया, जिसमें तीन चरणों के लिए 30 प्रतिष्ठित स्थानों का चयन किया गया. 2016 में प्रथम चरण में लॉन्च किए गए 10 स्थान वैष्णो देवी, (जम्मू और कश्मीर), छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (महाराष्ट्र), ताज महल (उत्तर प्रदेश) तिरुपति मंदिर (आंध्र प्रदेश), स्वर्ण मंदिर (पंजाब), मणिकर्णिका घाट (वाराणसी, उत्तर प्रदेश), अजमेर शरीफ दरगाह (राजस्थान), मीनाक्षी मंदिर (तमिलनाडु), कामाख्या मंदिर (असम), जगन्नाथ पुरी (ओडिशा) हैं.

मुंबई सेल्फी प्वाइंट : अब सीएसटी के सामने बिना खतरा उठाए खींच सकेंगे खूबसूरत तस्वीरें...

सन 2017 में दूसरे चरण में लॉन्च किए गए 10 स्थान गंगोत्री, (उत्तराखंड), यमुनोत्री, महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन, मध्य प्रदेश), चारमीनार (हैदराबाद, तेलंगाना), सेंट फ्रांसिस ऑफ अस्सी का कॉन्वेंट और चर्च (गोवा), कलदी (केरल) गोम्मटेश्वर, बैद्यनाथधाम (झारखंड), गया तीर्थ (बिहार) और सोमनाथ मंदिर (गुजरात) हैं.

...तो बदल जाएगा मुंबई हवाईअड्डे और सीएसटी रेलवे स्टेशन का नाम

तीसरे चरण के 10 नए प्रतिष्ठित स्थानों में राघवेंद्र स्वामी मंदिर (कुरनूल, आंध्र प्रदेश) हजारीवारी पैलेस (मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल), ब्रह्मा सरोवर मंदिर (कुरुक्षेत्र, हरियाणा), विदुरकुट्टी (बिजनौर, उत्तर प्रदेश), माणा गांव (चमोली, उत्तराखंड), पैंगोंग झील (लेह-लद्दाख, जम्मू और कश्मीर), नागवासुकी मंदिर (इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश), इमा कैथल / बाजार (इम्फाल, मणिपुर), सबरीमाला मंदिर (केरल), और कण्वाश्रम (उत्तराखंड) हैं.

m0fln2i4

सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थान के लिए पैरामीटर एक्शन प्लान, फंड लीवरेज्ड, फंड यूटिलाइज्ड, पेरिफेरल एरिया में साफ-सफाई, स्वच्छ आइकोनिक प्लेस की विजिबिलिटी, इंटेलेक्चुअल की निरंतरता, एविडेंस, एक्शन प्लान के क्रियान्वयन में भागीदारी / स्टेक होल्डर की भागीदारी और दृश्यता के अंतर स्वच्छ आइकोनिक प्लेस को एविडेंस ऑफ़ विसिब्लिटी ऑफ़ डिफरेंसेस के आधार पर चयन किया गया है.

VIDEO : रोशनी से नहाया सीएसटी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com