चेन्नई में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए थे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली / चेन्नई:
चेन्नई और पड़ोसी जिलों में हाल में आई बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्र की एक उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालय टीम गुरुवार से तमिलनाडु का दौरा करेगी। लगातार बारिश के कारण चेन्नई और राज्य के कुछ अन्य इलाके जलमग्न हो गए थे और इस कारण पिछले पखवाड़े में करीब 120 लोगों की मौत हो गई।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अगुवाई वाले दल को मौके पर जाकर स्थिति के आकलन की जिम्मेदारी दी गई है। तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किए जाने के बाद इस दल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस दल में दिल्ली से कृषि, वित्त, ग्रामीण विकास, पेयजल और ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधि तथा चेन्नई से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधि तथा बेंगलुरु से केंद्रीय जल आयोग के प्रतिनिधि शामिल हैं। टीम के पुडुचेरी का दौरा करने की भी संभावना है। सोमवार को प्रधानमंत्री ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तमिलनाडु को तत्काल 939.63 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अगुवाई वाले दल को मौके पर जाकर स्थिति के आकलन की जिम्मेदारी दी गई है। तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किए जाने के बाद इस दल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस दल में दिल्ली से कृषि, वित्त, ग्रामीण विकास, पेयजल और ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधि तथा चेन्नई से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधि तथा बेंगलुरु से केंद्रीय जल आयोग के प्रतिनिधि शामिल हैं। टीम के पुडुचेरी का दौरा करने की भी संभावना है। सोमवार को प्रधानमंत्री ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तमिलनाडु को तत्काल 939.63 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं