विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

सीबीआई ने आसाराम मामले के गवाह के अपहरण को लेकर मामला दर्ज किया

सीबीआई ने आसाराम मामले के गवाह के अपहरण को लेकर मामला दर्ज किया
आसाराम की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: सीबीआई ने आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामलों में अभियोजन पक्ष के एक महत्वपूर्ण गवाह राहुल सचान के कथित अपहरण के सिलसिले में मामला दर्ज किया है. सचान का पिछले साल नवंबर में लखनऊ में अपहरण हुआ था.

आयुर्वेदिक वैद्य सचान को लखनऊ पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी. वह पुराने लखनऊ क्षेत्र में स्थित अपने घर से 25 नवंबर से लापता है. सचान ने दावा किया था कि वह 2009 से 2013 के बीच आसाराम का निजी सहायक था.

सीबीआई प्रवक्ता आरके गौर ने सोमवार को कहा, 'सीबीआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर लखनउ पीठ लखनऊ के बलानगंज के रहने वाले राहुल सचान के कथित अपहरण के संबंध में मामला दर्ज किया है और उस मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया, जो पहले लखनऊ के ठाकुरगंज पुलिस थाने में दर्ज किया गया था.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसाराम, आसाराम गवाह, सीबीआई, Asaram, Asaram Case Witness, CBI