विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2019

दिल्ली में सप्लाई होने वाला पानी पीने लायक नहीं, 11 सैम्पल मानकों पर फेल

खाद्य मंत्रालय के अधीन आने वाले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने पाइप्ड वाटर के 11 सैम्पलों की प्राथमिक जांच की

दिल्ली में सप्लाई होने वाला पानी पीने लायक नहीं, 11 सैम्पल मानकों पर फेल
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लिए गए 11 पाइप्ड वाटर सप्लाई के सैम्पल पीने के लिए अनफिट पाए गए हैं. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि फूड मिनिस्ट्री के अधीन आने वाले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने इन 11 पाइप्ड वाटर के सैम्पलों की प्राथमिक जांच में पाया है कि वे पीने के पानी के मानक पर खरे नहीं उतरते. यह सभी 11 पाइप्ड वाटर के सैम्पल दिल्ली के उन इलाकों से लिए गए थे जो एनडीएमसी और दिल्ली जल बोर्ड के अधीन आते हैं.

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की प्राथमिक जांच में कुछ पाइप्ड वाटर के सैम्पलों में पानी का गंध मानक के अनुरूप नहीं पाया गया. कुछ पाइप्ड वाटर सैंपल में एसिडिक कंटेंट और पीएच मानक के मुताबिक नहीं था. एनडीएमसी के अधीन आने वाले इलाके से लिए गए एक पाइप्ड वाटर के सैंपल की क्वालिटी हार्ड वाटर की तरह का पाई गई.

यह तय किया गया है कि इन सभी 11 पाइप्ड वाटर के सैम्पलों की ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स दूसरे स्तर की जांच करेगा जिसमे यह पता लगाया जाएगा कि इसमें हानिकारक तत्व कितने हैं.

दिल्ली का पानी खराब होने पर रामविलास पासवान ने टोका तो केजरीवाल ने दिया जवाब

अब फूड मिनिस्टर राम विलास पासवान ने 3 अक्टूबर को एनडीएमसी, दिल्ली  जल बोर्ड, खाद्य मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स के बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें दिल्ली में पाइप्ड वाटर सप्लाई की गुणवत्ता की समीक्षा की जाएगी.

पानी के प्रबंधन को लेकर दिल्ली का हाल बुरा, इस मामले में गुजरात सबसे बेहतर

VIDEO : एम्स बताएगा कि शरीर पर कैसे असर करता है प्रदूषण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com