दिल्ली पुलिस की पीसीआर में एक बच्ची ने जन्म लिया. 24 जुलाई को रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि एक गर्भवती महिला को लेबर पैन है और उसे अस्पताल तुरंत ले जाने की जरूरत है. एक पीसीआर में तैनात एएसआई रमेश, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार और कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद तुरंत महिला के पास पहुंचे और उसे पीसीआर में बिठाया. महिला के साथ उसकी बहन भी पीसीआर में बैठ गई.
पीसीआर जब अस्पताल के रास्ते में थी तभी उसे और ज्यादा लेबर पैन होने लगा. पीसीआर कर्मियों ने गाड़ी रोककर गाड़ी में ही महिला की डिलीवरी करवाई. महिला ने पीसीआर में एक बच्ची को जन्म दिया. बाद में पुलिस कर्मियों ने महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया. महिला और उसकी नवजात बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.
इसी तरह पीसीआर वैन ने उसी रात आश्रम इलाके में दर्द से कराह रही एक गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं