यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी. यमुना में प्रदूषण बढ़ने के चलते रविवार को दिल्ली के बड़े हिस्से को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. इसमें उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के इलाके शामिल हैं. यमुना में अमोनिया की स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सोनिया विहार, भागीरथी चंद्रावल, ओखला वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पानी पंपिंग का काम बाधित हो गया है.
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में कल पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. जल बोर्ड ने दिल्ली वासियों को सूझबूझ के साथ पानी का इस्तेमाल करने के लिए कहा है.
ये इलाके रहेंगे प्रभावित-
मालवीय नगर,
साकेत
कटवारिया सराय
लाडो सराय
खिड़की एक्सटेंशन
सोनिया विहार
बाबरपुर
ताहिरपुर
दिलशाद गार्डन
शाहदरा
नंद नगरी
लक्ष्मी नगर
चित्रा विहार
गीता कॉलोनी
कोंडली
त्रिलोकपुरी
सूरजमल विहार
कांति नगर
यमुना विहार
करावल नगर
जाफराबाद
झिलमिलमंडावली
शकरपुर
विवेक विहार
कड़कड़डूमा,
शालीमार पार्क
कृष्णा नगर
पटपड़गंज
प्रीत विहार
पांडव नगर
शास्त्री पार्क
गांधीनगर
सराय काले खां
ओखला
बदरपुर
सरिता विहार
वसंत कुंज
महरौली
ग्रेटर कैलाश
साउथ एक्स
लाजपत नगर
लोधी रोड
काका नगर
सिविल लाइंस
कमला नगर
शक्ति नगर
करोल बाग
पहाड़गंज
राजेंद्र नगर
पटेल नगर
इंद्रपुरी
कालकाजी
गोविंदपुरी
संगम विहार
तुगलकाबाद
महरौली
इन इलाकों समेत राजधानी दिल्ली के कई अन्य इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. पानी की किल्लत ना हो इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिसके जरिए दिल्लीवासी पानी के टैंकर की सुविधा ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं