
फतेहपुर:
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस लीक होने की खबर हैै. यहां कुछ मजदूरों के फंसे होने की भी आशंका है. पुलिस और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. अमोनिया के रिसाव से नाक, गले और श्वसन तंत्र में जलन महसूस होती है. इसकी थोड़ी सी मात्रा भी खांसी और गले में खराश पैदा कर देती है.
गौरतलब है कि पिछले महीने ही राज्य के कानपुर ग्रामीण इलाके के शिवराजपुर में एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव के बाद तेज धमाका हुआ था, जिससे पांच मजदूरों की मौत हो गई थी और कुछ अन्य घायल हो गए थे.
गौरतलब है कि पिछले महीने ही राज्य के कानपुर ग्रामीण इलाके के शिवराजपुर में एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव के बाद तेज धमाका हुआ था, जिससे पांच मजदूरों की मौत हो गई थी और कुछ अन्य घायल हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं