आदिवासी परिवार के घर भोजन करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
भोपाल:
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को भोपाल के पास एक गांव में आदिवासी परिवार के घर भोजन किया. अमित शाह जिस भी राज्य के दौरे पर जा रहे हैं, वहां एक समय का भोजन दलित या आदिवासी के घर पर करते हैं. इसी क्रम में रविवार को वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के साथ दोपहर को रातीबड़ थानाक्षेत्र के सेवनिया गोंड गांव में रहने वाले आदिवासी कमल सिंह के घर गए और जमीन पर बैठकर भोजन किया.
यह भी पढ़ें: जयपुर : अमित शाह ने दलित परिवार के घर किया भोजन, पत्तल में लिया इन व्यंजनों का स्वाद
कमल के परिवार द्वारा उनके लिए विशेष तौर पर दाल-बाटी और चूरमा तैयार किया गया था. इसके अलावा, कढ़ी-चावल, पापड़, बैंगन का भर्ता, सलाद और मीठे में यहां के खास आटे से तैयार सीरा उनकी थाली में परोसा गया.
यह भी पढ़ें: पिछड़ों के साथ अमित शाह का भोजन, मायावती ने बताया नाटक तो अखिलेश ने कसा तंज
अमित शाह के तीन-दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा का यह आखिरी दिन था. वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कमल के घर पहुंचे. कमल सिंह के घर पर सुबह से ही स्वादिष्ट भोजन बनाने की तैयारी शुरू हो गई थी. कमल की पत्नी ने बताया कि सभी को दोना-पत्तल में भोजन परोसा गया और सबने भोजन की तारीफ की.
VIDEO: दलितों के साथ अमित शाह के भोजन को मायावती ने बताया नाटक
कमल राजधानी के करीब ही स्थित सेवनियां गौड़ गांव में रहते हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. शाह का आतिथ्य सत्कार कर उन्होंने खुशी जताई.
यह भी पढ़ें: जयपुर : अमित शाह ने दलित परिवार के घर किया भोजन, पत्तल में लिया इन व्यंजनों का स्वाद
कमल के परिवार द्वारा उनके लिए विशेष तौर पर दाल-बाटी और चूरमा तैयार किया गया था. इसके अलावा, कढ़ी-चावल, पापड़, बैंगन का भर्ता, सलाद और मीठे में यहां के खास आटे से तैयार सीरा उनकी थाली में परोसा गया.
यह भी पढ़ें: पिछड़ों के साथ अमित शाह का भोजन, मायावती ने बताया नाटक तो अखिलेश ने कसा तंज
अमित शाह के तीन-दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा का यह आखिरी दिन था. वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कमल के घर पहुंचे. कमल सिंह के घर पर सुबह से ही स्वादिष्ट भोजन बनाने की तैयारी शुरू हो गई थी. कमल की पत्नी ने बताया कि सभी को दोना-पत्तल में भोजन परोसा गया और सबने भोजन की तारीफ की.
VIDEO: दलितों के साथ अमित शाह के भोजन को मायावती ने बताया नाटक
कमल राजधानी के करीब ही स्थित सेवनियां गौड़ गांव में रहते हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. शाह का आतिथ्य सत्कार कर उन्होंने खुशी जताई.