विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2015

इंदौर में भारतीय सड़क कांग्रेस का 76वां अधिवेशन अगले माह

इंदौर में भारतीय सड़क कांग्रेस का 76वां अधिवेशन अगले माह
प्रतीकात्मक फोटो
इंदौर: सड़क निर्माण से संबंधित विषयों पर गहन विचार-विमर्श के लिए भारतीय सड़क कांग्रेस का 76वां अधिवेशन 18 से 22 दिसम्बर तक मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित होगा।

पीडब्लूडी के प्रमुख सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा
सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल ने गुरुवार को यहां एक बैठक में इस अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा की। अग्रवाल ने कहा, ‘प्रदेश सरकार इस अधिवेशन के निष्कर्षों को जमीनी स्तर पर लागू करेगी।’ विज्ञप्ति में बताया गया कि भारतीय सड़क कांग्रेस के अधिवेशन में जिन हस्तियों की शिरकत की संभावना है, उनमें लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल हैं।

इस अधिवेशन में सड़क निर्माण से जुड़े क्षेत्रों के लगभग 2,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय सड़क कांग्रेस, 76वां अधिवेशन, मध्यप्रदेश, राज्य की आर्थिक राजधानी, इंदौर, दिसंबर में आयोजन, Indian Road Congress, 27th Confrence, MP, Indore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com