जहानाबाद:
बिहार के जहानाबाद में 10 साल के एक बच्चे की बहादुरी का किस्सा आजकल सबकी जुबान पर है. विपिन नाम के इस बच्चे ने अपनी जान की बाजी लगाकर नदी में डूब रही चार लड़कियों को बचा लिया.
ये घटना जहानाबाद ज़िले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है. गांव के पास की नदी में नहाने गई छह लड़कियां तेज पानी में अचानक डूबने लगीं तो वहीं खड़े इस लड़के ने नदी में छलांग लगा दी और चार लड़कियों को एक-एक कर बचा लिया.
हालांकि दो अन्य लड़कियां नदी की तेज धार में बह गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. इलाके के एसडीएम ने विपिन की बहादुरी के लिए उसे सम्मानित करने की बात कही है.
ये घटना जहानाबाद ज़िले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है. गांव के पास की नदी में नहाने गई छह लड़कियां तेज पानी में अचानक डूबने लगीं तो वहीं खड़े इस लड़के ने नदी में छलांग लगा दी और चार लड़कियों को एक-एक कर बचा लिया.
हालांकि दो अन्य लड़कियां नदी की तेज धार में बह गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. इलाके के एसडीएम ने विपिन की बहादुरी के लिए उसे सम्मानित करने की बात कही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जहानाबाद, बिहार, डूबने से बचाया, नदी में डूबीं लड़कियां, बच्चे की बहादुरी, Jehanabad, Bihar, Brave Boy, Girls Drown, बिहार न्यूज, Bihar News