छत्तीसगढ़ सरकार ने गौवंश संरक्षण के लिए "गौठान योजना" शुरू की. उसके बाद किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने गोबर और गौमूत्र खरीदी योजान चलाई. वहीं अब सरकार गौवंश के इलाज के लिए मुख्यमंत्री गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना शुरू करने जा रहे है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएस अमिताभ जैन को जल्द योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना को पहले चरण में प्रत्येक जिले में एक अथवा दो चिकित्सा वाहनों से शुरू किया जाएगा. चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत योजना का विस्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के नागरिकों के बेहतर इलाज के लिए शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना तथा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का संचालन कर रही है. साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से शहरी श्रमिक बस्तियों से लेकर दूरस्थ तथा दुर्गम स्थलों में इलाज उपलब्ध करा रही है. इसी तर्ज पर सरकार ने अब गौवंश के इलाज के लिये मुख्यमंत्री गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना तैयार की है.
ये भी पढ़ें- ED ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार को विदेश जाने से रोका
बता दें कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना है जहां सरकार गोमूत्र खरीद रही है. सरकार 4 रुपये लीटर की दर से गौमूत्र खरीद रही है. गौधन न्याय योजना के तहत 2 रुपये किलो गोबर खरीदने के बाद सरकार की ये सबसे महत्वाकांक्षी योजना है.
VIDEO: दिल्ली: केंद्र सरकार ने MCD में सीटों की संख्या घोषित की, चुनाव की सुगबुगाहट शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं