विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2020

शीर्ष छह शतरंज खिलाड़ियों ने कोरोनावायरस से लड़ने को दान दी इतनी रकम

‘चेस डाट काम’ द्वारा रविवार को आयोजित इस प्रदर्शनी मुकाबले में भारत के शीर्ष खिलाड़ी आनंद के अलावा दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित एस गुजराती, पी हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान (सभी ग्रैंडमास्टर्स) के साथ देश की शीर्ष दो महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी और द्रोणावल्ली हरिका ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

शीर्ष छह शतरंज खिलाड़ियों ने कोरोनावायरस से लड़ने को दान दी इतनी रकम
विश्वनाथन आनंद भी फंड जुटाने वाले छह खिलाड़ियों में शामिल रहे
चेन्नई:

जहां सचिन तेंदुलकर सहित कई और क्रिकेटरों ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी तरफ से हरसंभव योगदान दिया है, तो वहीं अन्य खेलों के खिलाड़ियों से भी जो बन पड़ रहा है, वे कर रहे हैं. अब शतरंज से दिग्गज विश्वनाथन आनंद सहित छह शीर्ष भारतीय खिलाड़ियो ने ऑनलाइन प्रदर्शनी मुकाबले से मदद के लिए साढ़े चार लाख रुपये जुटाए हैं. इस रकम को ‘पीएम केयर्स' कोष में दान दिया जाएगा. 

‘चेस डाट काम' द्वारा रविवार को आयोजित इस प्रदर्शनी मुकाबले में भारत के शीर्ष खिलाड़ी आनंद के अलावा दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित एस गुजराती, पी हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान (सभी ग्रैंडमास्टर्स) के साथ देश की शीर्ष दो महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी और द्रोणावल्ली हरिका ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

‘चेस डाट काम - इंडिया' के निदेशक राकेश कुलकर्णी ने बताया कि 20 बोर्ड की इस प्रतियोगिता से लगभग साढ़े चार लाख रुपये जुटाये गये. कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों की वजह से आनंद जर्मनी में फंसे हुए हैं और उन्होंने ही इस प्रतियोगिता का विचार रखा था.

कुलकर्णी ने कहा, ‘‘ आनंद ने इस ऑनलाइन प्रदर्शनी मुकाबले का विचार रखा था। उन्होंने ही पहल कर सभी शीर्ष खिलाड़ियों को इसके लिए साथ जोड़ा. चेस डाट काम ने मुकाबले के लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था की.'' अपने सभी 18 मुकाबले जीतने वाले अधिबान ने कहा कि वह किसी अच्छी पहल से जुड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर खुश हैं.


VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

हरिका ने कहा, ‘‘यह शानदार है कि हम घर से खेलकर भी अच्छे कारण के लिए धन एकत्र कर सके'' इस आयोजन में वही खिलाड़ी भाग ले सकते थे जिनके पास चेस डॉट ब्लिट्ज या एफआईडीई मानक रेटिंग 2000 से कम अंक थे. उनके पास पंजीकरण के समय दान करने का विकल्प था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com