विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

तमिलनाडु : कोयंबटूर महिला पुलिस अधिकारी की खुदकुशी से सनसनी

तमिलनाडु : कोयंबटूर महिला पुलिस अधिकारी की खुदकुशी से सनसनी
प्रतीकात्मक चित्र
कोयंबटूर: कोयंबटूर के पास के अन्नूर में 45 साल की एक पुलिस अधिकारी ने अपने घर पर कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर महिला पुलिस अधिकारी ने खुदकुशी क्यों कर ली।

पुलिस ने कहा कि हेमलता कल शाम को सात बजे अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान में भाग लेकर लौटी थी और कुछ समय बाद ही उसने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया और बेहोश हो गई।

पुलिस ने बताया कि हेमलता के 17 साल के बेटे ने शोर मचाया और कुछ पड़ोसी उसे अन्नूर के एक निजी अस्पताल ले गए। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे एक और अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था लेकिन कल देर रात रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उसके आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, कोयंबटूर, महिला पुलिस अधिकारी, महिला पुलिस की आत्महत्या, Tamil Nadu, Coimbatore, Woman Police Officers, Suicide By Police Officer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com