विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

तमिलनाडु : प्यार ठुकराया, तो क्लास में पीट-पीटकर मार डाला इंजीनियरिंग छात्रा को

तमिलनाडु : प्यार ठुकराया, तो क्लास में पीट-पीटकर मार डाला इंजीनियरिंग छात्रा को
चेन्नई: तमिलनाडु के करूर जिले में इंजीनियरिंग को एक छात्रा को उसी के सीनियर ने मंगलवार क्लासरूम में घुसकर सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला, क्योंकि लड़की ने सीनियर की तरफ से की गई प्यार की पेशकश को ठुकरा दिया था.

पुलिस के अनुसार, करूर इंजीनियरिंग कॉलेज में तीसरे वर्ष की 20-वर्षीय छात्रा सोनाली से बात करने के लिए आरोपी उदयकुमार कॉलेज की कैन्टीन में पहुंचा, लेकिन जब सोनाली ने बात करने से इंकार कर दिया, तो वह आगबबूला हो उठा. कथित रूप से शराब पिए हुए उदयकुमार इसके बाद सोनाली के पीछे क्लासरूम तक गया, और जब सोनाली ने फिर भी उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया, तो डंडा लेकर उस पर हमला कर दिया.

वारदात के बाद लहूलुहान सोनाली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उदयकुमार को वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया, कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके आरोपी उदयकुमार का पहले कभी सोनाली से रिश्ता रहा था, लेकिन उसके कॉलेज से चले जाने के बाद सोनाली ने उससे बात करना बंद कर दिया.

गौरतलब है कि दो महीने पहले ही चेन्नई के रेलवे स्टेशन पर इन्फोसिस में काम करने वाली 24-वर्षीय स्वाति की भी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, जब उसने आरोपी के प्यार की पेशकश को ठुकरा दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, इंजीनियरिंग छात्रा की पीटकर हत्या, करूर में छात्रा की हत्या, करूर इंजीनियरिंग कॉलेज, करूर जिला, सोनाली-उदयकुमार, Tamil Nadu, Karur District, Infosys Techie Swathi, Sonali-Udayakumar, Student Killed In Tamil Nadu, Student Killed In Karur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com