तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता (फाइल फोटो)
चेन्नई:
सितंबर में अस्पताल में भर्ती होने के बाद से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने रविवार को पहला बयान जारी कर कहा कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें नई जिंदगी मिली. मुख्यमंत्री ने लोगों से 19 नवंबर को होने वाले चुनावों में अन्नाद्रमुक के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.
अन्नाद्रमुक द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा, 'आपकी दुआओं की वजह से मेरा पुनर्जन्म हुआ है. मैं सबसे पहले यह खुशखबरी आपके साथ साझा करना चाहूंगी.' उन्होंने कहा कि खुद के लिए लोगों के 'इतना प्यार' को देखते हुए उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. जयललिता ने कहा, 'भगवान के आशीर्वाद से बहुत जल्द मैं पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौटने की प्रतीक्षा कर रही हूं.'
शनिवार को अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी ने कहा था कि जयललिता का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि वापस जाने के लिए वह पूरी तरह ठीक हो जाएं, यह हो रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अन्नाद्रमुक द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा, 'आपकी दुआओं की वजह से मेरा पुनर्जन्म हुआ है. मैं सबसे पहले यह खुशखबरी आपके साथ साझा करना चाहूंगी.' उन्होंने कहा कि खुद के लिए लोगों के 'इतना प्यार' को देखते हुए उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. जयललिता ने कहा, 'भगवान के आशीर्वाद से बहुत जल्द मैं पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौटने की प्रतीक्षा कर रही हूं.'
शनिवार को अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी ने कहा था कि जयललिता का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि वापस जाने के लिए वह पूरी तरह ठीक हो जाएं, यह हो रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जयललिता, तमिलनाडु, चेन्नई, जयललिता अस्पताल में, जयललिता का स्वास्थ्य, अन्नाद्रमुक, Jayalalithaa, Tamil Nadhu, Chennai, Jayalalithaa In Hospital, AIADMK