तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता (फाइल फोटो)
चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बुधवार को करीब दो करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने वाला कदम उठाते हुए राशन-कार्ड धारकों के लिए 'पोंगल उपहार पैक' की घोषणा की जिसमें 100 रुपये नगदी शामिल है।
पैक में एक-एक किलो चावल और चीनी
जयललिता ने यहां एक बयान में कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि राशन-कार्ड (चावल कार्ड) धारकों, पुलिस कार्ड धारकों और शिविरों में रह रहे श्रीलंकाई तमिल परिवारों को धूमधाम से तमिल उत्सव मनाने के लिए एक पोंगल गिफ्ट पैक दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि पैक में एक-एक किलोग्राम चावल और चीनी, दो-दो फुट के गन्ने के दो टुकड़े और 100 रुपये नगद होंगे।
पीडीएस दुकानों के जरिये बांटा जाएगा यह पैक
मुख्यमंत्री ने कहा कि पोंगल से पहले पीडीएस की दुकानों के माध्यम से उपहार पैक बांटा जाएगा जो 15 जनवरी को है। इस पर सरकार 318 करोड़ रपये खर्च करेगी।उन्होंने कहा, 'मेरे इस कदम से 1.91 करोड़ परिवारों को लाभ होगा और गरीब लोगों को जोश तथा उल्लास से पोंगल उत्सव मनाने में मदद मिलेगी।'
पैक में एक-एक किलो चावल और चीनी
जयललिता ने यहां एक बयान में कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि राशन-कार्ड (चावल कार्ड) धारकों, पुलिस कार्ड धारकों और शिविरों में रह रहे श्रीलंकाई तमिल परिवारों को धूमधाम से तमिल उत्सव मनाने के लिए एक पोंगल गिफ्ट पैक दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि पैक में एक-एक किलोग्राम चावल और चीनी, दो-दो फुट के गन्ने के दो टुकड़े और 100 रुपये नगद होंगे।
पीडीएस दुकानों के जरिये बांटा जाएगा यह पैक
मुख्यमंत्री ने कहा कि पोंगल से पहले पीडीएस की दुकानों के माध्यम से उपहार पैक बांटा जाएगा जो 15 जनवरी को है। इस पर सरकार 318 करोड़ रपये खर्च करेगी।उन्होंने कहा, 'मेरे इस कदम से 1.91 करोड़ परिवारों को लाभ होगा और गरीब लोगों को जोश तथा उल्लास से पोंगल उत्सव मनाने में मदद मिलेगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं