विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

चेन्नई : आयकर विभाग ने मेडिकल शिक्षा संस्थान में छापा मारा, 80 करोड़ रुपये बरामद

चेन्नई : आयकर विभाग ने मेडिकल शिक्षा संस्थान में छापा मारा, 80 करोड़ रुपये बरामद
प्रतीकात्मक फोटो
चेन्नई: आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के एक मामले में यहां एक प्रमुख मेडिकल संस्थान के परिसर में छापे के दौरान कुल 80 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 250 अधिकारियों की 10 टीमों ने शुक्रवार को दिन में चेन्नई और पुडुचेरी में इस समूह के कार्यालय एवं रिहाइशी परिसरों पर छापे मारे। उन्होंने कहा कि नकदी के अलावा विद्यार्थियों से संग्रह किए गए शुल्कों, डोनेशन फंड और अन्य रकम के संबंध में बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी बरामद किए गए। इसके अलावा कई कंप्यूटर हार्डवेयर भी जब्त किए गए हैं। यह देश में सबसे बड़ी नकदी जब्तियों में से एक है।

यह कालेज मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में स्नातकोत्तर डिग्रियां प्रदान करता है। सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने संस्थान के विभिन्न अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं। यह अभियान कल तक जारी रहने की संभावना है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई, मेडिकल शिक्षा संस्थान, आयकर विभाग का छापा, 80 करोड़ रुपये जब्त, Chennai, Medical College, Income Tax Raid, 80 Carore Recovered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com