चेन्नई:
दिल दहला देने वाली एक घटना में एक टैक्सी ड्राइवर ने बहस हो जाने पर अपने साथ कार में सफर कर रही पत्नी पर कथित रूप से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई. इतना ही नहीं, जिस समय कार में बैठी पत्नी को उसने जलाया, उसके दोनों बच्चे भी कार में ही मौजूद थे, जिन्हें जलती हुई पत्नी ने शीशा तोड़कर बाहर फेंका. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रहने वाले इस 30-वर्षीय टैक्सी चालक जयपॉल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह जयपाल, उसकी पत्नी प्रेमा तथा उनके दो बेटे कार से कहीं जा रहे थे. नंदनम इलाके के पास पति-पत्नी के बीच बहस हो गई, क्योंकि पत्नी के मुताबिक घर का खर्च चलाने के लिए जयपॉल नियमित रूप से पैसे नहीं देता था.
पुलिस ने बताया कि बहस होने के बाद जयपॉल ने कार में ही रखी एक बोतल में से प्रेमा पर पेट्रोल छिड़क दिया, और आग लगाकर कार से बाहर कूद गया. 29-वर्षीय प्रेमा ने जलते-जलते कार का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर फेंक दिया, जिससे वे बच गए, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं.
पुलिस ने यह भी कहा कि इसके बाद हत्या को पत्नी द्वारा की गई आत्महत्या की कोशिश बताने के लिए जयपॉल ने खुद ही एम्बुलेंस को फोन किया, और फिर अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर निकट के सरकारी अस्पताल भी गया.
रविवार शाम को अस्पताल में बुरी तरह झुलसी हुई प्रेमा की मौत हो गई, लेकिन मरने से पहले दिए बयान (डाइंग डिक्लेरेशन) में उसने अपने पति पर इल्ज़ाम लगाया है.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में पिछले कुछ समय से महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले महीने ही एक लड़की को उससे एकतरफा प्रेम करने वाले एक युवक ने चेन्नई के एक रेलवे स्टेशन पर काट डाला था. उससे कुछ ही दिन पहले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन सौतेली बेटियों की हत्या कर दी थी. एकतरफा प्यार की एक अन्य वारदात में एक व्यक्ति ने विल्लूपुरम में एक लड़की को जला डाला था.
पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह जयपाल, उसकी पत्नी प्रेमा तथा उनके दो बेटे कार से कहीं जा रहे थे. नंदनम इलाके के पास पति-पत्नी के बीच बहस हो गई, क्योंकि पत्नी के मुताबिक घर का खर्च चलाने के लिए जयपॉल नियमित रूप से पैसे नहीं देता था.
पुलिस ने बताया कि बहस होने के बाद जयपॉल ने कार में ही रखी एक बोतल में से प्रेमा पर पेट्रोल छिड़क दिया, और आग लगाकर कार से बाहर कूद गया. 29-वर्षीय प्रेमा ने जलते-जलते कार का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर फेंक दिया, जिससे वे बच गए, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं.
पुलिस ने यह भी कहा कि इसके बाद हत्या को पत्नी द्वारा की गई आत्महत्या की कोशिश बताने के लिए जयपॉल ने खुद ही एम्बुलेंस को फोन किया, और फिर अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर निकट के सरकारी अस्पताल भी गया.
रविवार शाम को अस्पताल में बुरी तरह झुलसी हुई प्रेमा की मौत हो गई, लेकिन मरने से पहले दिए बयान (डाइंग डिक्लेरेशन) में उसने अपने पति पर इल्ज़ाम लगाया है.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में पिछले कुछ समय से महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले महीने ही एक लड़की को उससे एकतरफा प्रेम करने वाले एक युवक ने चेन्नई के एक रेलवे स्टेशन पर काट डाला था. उससे कुछ ही दिन पहले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन सौतेली बेटियों की हत्या कर दी थी. एकतरफा प्यार की एक अन्य वारदात में एक व्यक्ति ने विल्लूपुरम में एक लड़की को जला डाला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेन्नई टैक्सी ड्राइवर, कार में जलाकर हत्या, पत्नी को जलाया, पत्नी की हत्या, बीवी को जलाकर मारा, Chennai Cab Driver, Chennai Wife Set Ablaze, Chennai Cab Driver Crime