विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2017

चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर टकराने से बाल-बाल बचे दो विमान, टल गया बड़ा हादसा

चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर टकराने से बाल-बाल बचे दो विमान, टल गया बड़ा हादसा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
चंडीगढ़: चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर वायुसेना के एक विमान के उतरते वक्त टक्कर को टालने के लिए उसी हवाईपट्टी पर एयर विस्तारा की एक उड़ान को आखिरी क्षणों में उड़ान भरने से रोक दिया गया. सूत्रों ने बताया कि वायु यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने दुर्घटना को उस वक्त टाल दिया, जब दिल्ली जाने वाली एयर विस्तारा की उड़ान शनिवार को उड़ान भरने वाली थी. दरअसल, इसके ठीक पहले वायुसेना की आईएल 76 मालवाहक विमान ने उसी हवाईपट्टी पर उतरने की इजाजत मांगी थी. एयर विस्तारा की उड़ान में 151 यात्री सवार थे और अपराह्न तीन बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरने वाली थी. हालांकि, इसमें विलंब हो गया और शाम पांच बजे के बाद विमान उड़ान भर पाया.

उन्होंने बताया कि विमान उड़ान भरने जा रहा था तभी उसे इसे रद्द करने और एटीसी ने गेट के पास वापस आने को कहा. इस घटना के बाद विस्तारा ने ट्वीट किया, ‘संकट को लेकर खेद है, चंडीगढ़ हवाईअड्डा पर एटीसी के निर्देश के मुताबिक उड़ान रद्द कर दी गई.’ वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि निजी एयरलाइन की उड़ान रद्द करने का फैसला ने सुरक्षा नियमों को मद्देनजर रखते हुए लिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com