विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

रायपुर : एम्स में मोतियाबिंद सर्जरी के बाद पांच लोगों की आंखों में संक्रमण, निजी अस्पताल भेजा

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अजय दानी ने बताया कि सर्जरी के बाद इन लोगों की संबंधित आंखों में संक्रमण होने लगा, जिसके इलाज के लिए इन्हें एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया.

रायपुर : एम्स में मोतियाबिंद सर्जरी के बाद पांच लोगों की आंखों में संक्रमण, निजी अस्पताल भेजा
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स), रायपुर में मोतियाबिंद की सर्जरी कराने वाले पांच लोगों की आंखों में संक्रमण होने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल भेज दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पांच अप्रैल को इन सभी की सर्जरी एम्स, रायपुर में हुई थी. एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अजय दानी ने बताया कि सर्जरी के बाद इन लोगों की संबंधित आंखों में संक्रमण होने लगा, जिसके इलाज के लिए इन्हें एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मरीजों की पहचान कुशल सिंह(58), मानवेंद्र बनवाल(67), रामकिशन सोनी(67), तिलकराम कोठारे(69) और योगेश कुमार पांडे(67) के रूप में हुई है. दानी ने बताया कि छह अप्रैल को इन लोगों की उन आंखों में संक्रमण पाया गया, जिनकी सर्जरी हुई थी.  इसी बीच कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एम्स के बाहर प्रदर्शन किया. 

VIDEO : AIIMS का चमत्कार, ठाणे के जासूसी केस में फिल्मी कनेक्शन​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com