विज्ञापन
This Article is From May 01, 2016

चंडीगढ़ : पंजाब में पेट्रोल पंप मालिक कल से नहीं खरीदेंगे ईंधन

चंडीगढ़ : पंजाब में पेट्रोल पंप मालिक कल से नहीं खरीदेंगे ईंधन
प्रतीकात्मक फोटो
चंडीगढ़: पंजाब में कई जिलों के पेट्रोल पंप मालिकों ने रविवार को कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे तेल कंपनियों से कल से ईंधन की खरीद नहीं करेंगे।

भूख हड़ताल पर हैं पेट्रोलियम व्यवसायी
पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन आफ पंजाब के बैनर तले पेट्रोल डीलर अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं। वे डीजल और पेट्रोल पर वैट में कमी लाने की मांग कर रहे हैं। उनका दावा है कि ईंधन पर उच्च कर से हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में स्थित पंपों पर बिक्री प्रभावित हो रही है।

नौ जिलों में विरोध प्रदर्शन
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अश्विन्दर मोंगिया ने कहा, ‘कल से पंजाब के नौ जिलों के पेट्रोल पंप डीलर ईंधन की खरीद नहीं करेंगे।’ नौ जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़, मोहाली, पटियाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब तथा मानसा के पेट्रोल पंप मालिक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। मोंगिया ने कहा कि 29 अप्रैल से पेट्रोल डीलर भूख हड़ताल पर हैं। डीलर जीएस चावला की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पेट्रोल पंप मालिक, हड़ताल, ईंधन नहीं खरीदेंगे, चंडीगढ़, Punjab, Petrol Pump Owners, Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com