विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2016

कमलनाथ को कांग्रेस के पंजाब प्रभारी बनाए जाने पर सियासत गरमाई, अकाली दल और 'आप' ने साधा निशाना

कमलनाथ को कांग्रेस के पंजाब प्रभारी बनाए जाने पर सियासत गरमाई, अकाली दल और 'आप' ने साधा निशाना
कमलनाथ की फाइल तस्वीर
चंडीगढ़: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ को पंजाब इकाई का प्रभारी बनाए जाने की खबर के बाद पंजाब की सियासत में बवाल मच गया है। अकाली दल और आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर टूट पड़े हैं।

शिरोमणि अकाली दल के मुखिया और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपने बयान में कहा है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी बनाकर कांग्रेस ने सिख समुदाय को आहत किया है और उनके दर्द को ताजा कर दिया है। अकाली दल ने राहुल गांधी पर अपने परिवार की सिख विरोधी नीति पर चलने का आरोप लगाया है।

आम आदमी पार्टी के पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा है कि अब तक सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है और ऐसे में कांग्रेस ने कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी बनाकर सिखों की भावनाओं को चोट पहचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता आगामी चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 1984 के 'सिख नरसंहार' के आरोपी रहे कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी बनाकर कांग्रेस ने 'जले पर नमक' छिड़कने का काम किया है।

पंजाब कांग्रेस की तरफ से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक राज्य इकाई से इस बाबत कोई चर्चा नहीं की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमलनाथ, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, कांग्रेस, प्रकाश सिंह बादल, अकाली दल, आम आदमी पार्टी, Kamal Nath, Punjab Polls 2017, Congress, Prakash Singh Badal, Akali Dal, Aam Aadmi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com