विज्ञापन

बजट भाषण में कौन से शब्द कितने बार आए? वित्त मंत्री ने एक का तो 119 बार किया जिक्र 

Budget2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने साल 2025-2026 के लिए शनिवार को संसद में बजट पेश किया. यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट है. निर्मला सीतारमण ने लगातार 8 वीं बार बजट पेश किया है.

बजट भाषण में कौन से शब्द कितने बार आए? वित्त मंत्री ने एक का तो 119 बार किया जिक्र 

Budget2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार (1 फरवरी) को लोकसभा में आम बजट 2025 पेश किया. इस बार के बजट में मोदी सरकार ने 'GYAN' पर फोकस रखा. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति. बजट में वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास, किसानों, गरीबों, युवाओं, टैक्सपेयर्स और महिलाओं के लिए तमाम ऐलान किए. पूरे बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कुछ शब्दों का बार-बार इस्तेमाल किया.  कुल मिलाकर कहें तो बजट इन्हीं के आसपास रहा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन शब्दों का किया इस्तेमाल

मिशन-28
डेवलपमेंट-28
इन्वेस्टमेंट-29
महिला-6
किसान-20
मिडिल क्लास-10
इम्प्लॉयमेंट-17
टैक्स-119
यूथ-10 
एग्रीकल्चर-9
विकसित भारत-5
इनोवेशन-9
रिसर्च-7
एआई-2
हेल्थ-6
स्कीम-50

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com