Budget 2025 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज यानी शनिवार 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रही है. आम बजट 2025-26 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट सबको साथ लेकर चलने और समावेशी विकास (Inclusive Growth) पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, "आने वाले पांच साल भारत के विकास के लिए बेहद अहम होंगे और यह एक सुनहरा अवसर है अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का." वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारे विकास और सुधारों ने दुनिया को आकर्षित किया है, आज देश सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है.भारत पर दुनिया का विश्वास बढ़ा है.
Here are the LIVE Updates of Budget 2025:
Budget 2025-26 Live: मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में जोड़ी जाएंगी 10,000 सीट
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि अगले वर्ष तक मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीट जोड़ी जाएंगी, जबकि उसके अगले पांच वर्षों में 75,000 सीट और जोड़ी जाएंगी.सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डेकेयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा भी प्रदान करेगी.
Union Budget 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से करीब एक करोड़ श्रमिकों को मिलेगी सहायता
वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि ऐसे श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस उपाय से करीब एक करोड़ श्रमिकों को सहायता मिलने की संभावना है.
Budget 2025-26 Live: अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल जाएगा, KYC प्रक्रिया को बनाया जाएगा आसान
अगले हफ्ते सरकार संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश करने जा रही है, जिसका मकसद 'पहले विश्वास, बाद में जांच' की नीति को आगे बढ़ाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बिल में करदाताओं को राहत देने और टैक्स प्रणाली को सरल बनाने के लिए बड़े बदलाव किए जाएंगे. इसके अलावा, सरकार केवाईसी (KYC) प्रक्रिया को भी आसान बनाने की योजना बना रही है, जिससे लोगों को दस्तावेज़ी औपचारिकताओं में कम परेशानी हो और वित्तीय लेन-देन अधिक सुविधाजनक हो.
Budget LIVE: मिडिल क्लास को लेकर क्या बोलीं वित्त मंत्री ?
वित्त मंत्री ने कहा, "यह बजट सरकार के विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है. हमने इस सदी के 25 साल पूरे करने जा रहे हैं. हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है."
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने किसानों को दी सौगात, मिलेगा सस्ता लोन
बजट में वित्त मंत्री द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे किसानों को सस्ता लोन पाने में मदद मिलेगी.
Union Budget LIVE: यह बजट आम आदमी की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने वाला होगा: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि बजट 2025 में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया हैं. कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात विकास के इंजन हैं." वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट आम आदमी की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने वाला होगा.
Budget 2025 LIVE: मत्स्य पालन की पैदावार को बनाए रखने पर जोर
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और समुद्री क्षेत्रों में मत्स्य पालन की पैदावार को बनाए रखने वाला एक ढांचा लेकर आएगी.
LIVE Budget Speech: स्टार्टअप के लिए 10, 000 करोड़ रुपये का अंशदान
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि स्टार्टअप इकाइयों के लिए एक कोष की स्थापना सरकार के 10, 000 करोड़ रुपये के अंशदान से की जाएगी.सरकार पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का ऋण देगी.
Union Budget 2025 Live: बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा, राज्यों को सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए जीएसडीपी के 0.5 प्रतिशत कर्ज की अनुमति दी जाएगी.
Budget Live: पिछले 10 वर्षों के विकास के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’
वित्त मंत्री ने लगातार अपना आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार के पिछले 10 वर्षों के विकास के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया,उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ में गरीबी खत्म होगी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी, उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती व व्यापक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी.सीतारमण ने कहा कि बजट में समावेशी विकास के पथ पर सभी को एक साथ लेकर चलने पर ध्यान दिया गया है.
Budget 2025 LIVE: भारतीय डाक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन में होगा तब्दील
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय डाक विभाग को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन में तब्दील किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 1.5 लाख ग्रामीण डाकघर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक बनेंगे.
Budget LIVE: एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई खास ऐलान
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई खास ऐलान किए. उन्होंने कहा कि देश के प्राइमरी, माध्यमिक स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे. कौशल प्रशिक्षण के लिए 5 उत्कृष्टता केंद्रों को खोलने का ऐलान किया गया. 2014 के बाद खोले 5 आईआईटी में अतिरिक्त इन्फ्रास्टक्चर का विकास किया जाएगा. इससे 6500 और छात्रों को और शिक्षा मिलेगा. हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएंगी. आईआईटी पटना का विस्तार होगा.
Nirmala Sitharaman LIVE: 6 प्रमुख क्षेत्रों में किए जाएंगे सुधार : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में में छह अहम क्षेत्रों में बड़े सुधार किए जाएंगे:
1. टैक्स सिस्टम (Taxation)
2. शहरी विकास (Urban Development)
3. खनन क्षेत्र (Mining)
4. वित्तीय क्षेत्र (Financial Sector)
5. बिजली और ऊर्जा क्षेत्र (Power Sector)
6. नियामक सुधार (Regulatory Reforms)
Budget 2025 LIVE: सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने पर होगा जोर
वित्त मंत्री ने बजट भाषण देते हुए कहा कि सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी, तुअर (अरहर), उड़द और मसूर पर रहेगा विशेष ध्यान दिया जाएगा.
Union Budget LIVE Updates: किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अब मिलेगा पांच लाख रुपये कर्ज
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत संशोधित ब्याज छूट योजना के तहत कर्ज तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जाएगा.वहीं, छोटे उद्योगों को पांच लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा.
Budget Speech Live: वित्त मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना’ की घोषणा
वित्त मंत्री ने पीएम ध्यान ध्यान कृषि योजना का ऐलान किया. 100 जिलों में ‘पीएम धन ध्यान कृषि योजना’ शुरू होगी, जहां खेती की पैदावार कम है. इस योजना से किसानों को आधुनिक खेती, नई तकनीक और बेहतर वित्तीय सहायता मिलेगी. इसमें कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे. इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.
Budget 2025 LIVE: 'विकसित भारत' का लक्ष्य
वित्त मंत्री ने बताया कि ‘विकसित भारत’ का मतलब है:
जीरो गरीबी (Zero Poverty) – देश से पूरी तरह गरीबी खत्म करना.
100% गुणवत्ता वाली शिक्षा – सभी के लिए अच्छी और सुलभ शिक्षा.
बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं – हर नागरिक को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें.
Budget Live: सबको साथ लेकर आगे बढ़ने पर जोर - वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट सबको साथ लेकर चलने और समावेशी विकास (Inclusive Growth) पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, "आने वाले पांच साल भारत के विकास के लिए बेहद अहम होंगे और यह एक सुनहरा अवसर है अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का."
Budget 2025 LIVE: भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था : निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारे विकास और सुधारों ने दुनिया को आकर्षित किया है, आज देश सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है.भारत पर दुनिया का विश्वास बढ़ा है
Budget 2025-26 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. वित्त वर्ष 2026 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकास में तेजी लाने और समावेशी विकास प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखता है.
Union Budget 2025 LIVE: "गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद होगा बजट" - केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2025-26 आम जनता, गरीबों और मध्यम वर्ग के हित में होगा. उन्होंने कहा, "जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को संभाला गया है, तब से हर बजट आम लोगों के लिए फायदेमंद रहा है. इस बार भी ऐसा ही होगा."
अब सभी की नजरें इस बजट पर हैं कि सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग को क्या राहत देती है और अर्थव्यवस्था को कैसे मजबूत बनाती है.
Budget News LIVE: उम्मीद है यह बजट भी देश के लिए अच्छा रहेगा: किरेन रिजिजू
बजट से पहले संसद पहुंचे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "दुनिया में कई चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि यह बजट भी देश के लिए अच्छा रहेगा."
#WATCH | #UnionBudget2025 | Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "The country has witnessed that despite world-facing multiple issues, India's economy is growing and the country is moving ahead. Nirmala Sitharaman is going to present her record number (8th) of… pic.twitter.com/Ow7mGEnSng
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Budget 2025 LIVE: पीएम मोदी बजट पेश करने से पहले संसद पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद पहुंच गए हैं, जहां कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां लगातार बजट पेश करेंगी. इस बजट में सरकार की वित्तीय नीतियां, टैक्स सुधार, राजस्व और खर्च से जुड़े अहम ऐलान किए जाएंगे.
Union Budget 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को दी मंजूरी.
संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को मंजूरी दे दी है.अब पूरे देश की नजर इस बजट पर टिकी है कि इसमें आम जनता, उद्योग और अर्थव्यवस्था के लिए क्या खास होने वाला है.
Budget 2025-26 Live: "विकसित भारत के संकल्प की ओर बड़ा कदम होगा यह बजट" - गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "यह बजट निरंतरता बनाए रखते हुए देश और गरीबों के कल्याण के लिए होगा. यह 'विकसित भारत' के संकल्प की दिशा में एक नया और मजबूत कदम होगा." अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि सरकार कौन-कौन से नए ऐलान करती है और आम जनता को क्या राहत मिलती है.
#WATCH | #UnionBudget2025 | Union Minister Gajendra Singh Shekhawat says, "The Budget will be in continuity and will be for the welfare of the country, of the poor and will be a novel and strong step towards the resolve of making 'Viksit Bharat'..." pic.twitter.com/UBhmkTPBKk
— ANI (@ANI) February 1, 2025
India Budget 2025 Live: "हर वर्ग के लिए होगा यह बजट" - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद पहुंचे, जहां कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "यह बजट समाज के हर वर्ग के लिए होगा."अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि सरकार आम जनता, उद्योग और अर्थव्यवस्था के लिए क्या खास ऐलान करती है.
Budget Speech 2025: देश की निगाहें निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर टिकी
Nirmala Sitharaman Speech: पूरे देश की निगाहें निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर टिकी हुई हैं.निर्मला सीतारमण के नाम बजट के दिन दो घंटे 42 मिनट बोलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. सीतारमण ने साल 2019 में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश करते हुए अपने भाषण को 2 घंटे 17 मिनट में पूरा किया था. उन्होंने साल 2020-21 में बजट स्पीच का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने लोकसभा में 2 घंटे 42 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा था. वित्त वर्ष 2021-22 में उन्होंने 100 मिनट लंबी बजट स्पीच पढ़ी थी.
अगले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में उन्होंने 1 घंटे 31 मिनट में अपने बजट भाषण को पूरा किया था. मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में उनका भाषण 1 घंटा 25 मिनट का था, ये बजट वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किया गया था. हालांकि, उन्होंने मोदी सरकार के अंतरिम बजट 2024 में अपना भाषण 60 मिनट में पूरा किया था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में वित्त मंत्री का बजट भाषण 1 घंटे 25 मिनट का था.
Budget 2025 Live: बजट में आर्थिक वृद्धि और खपत को बढ़ाने पर सरकार का फोकस
जानकारों का कहना है कि इस बार के बजट में सरकार का फोकस आर्थिक वृद्धि और खपत को बढ़ाने पर होगा.सरकार इसके लिए इनकम टैक्स स्लैब में छूट के साथ स्टैंडर्ड डिडक्शन में छूट बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 के बजट में विकास को गति देने और अर्थव्यवस्था में अधिक नौकरियां पैदा करने के लिए बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश बढ़ाने की सरकार की नीति को जारी रखेंगी.
Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से हुईं रवाना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से रवाना हुईं. अब से थोड़ी देर बाद ही वह लोकसभा में बजट पेश करने वाली हैं.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से रवाना हुईं। https://t.co/D4hmtw4cnD pic.twitter.com/Pu5KDanEP9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
Union Budget Live News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दही-चीनी खिलाकर दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं. यह सौभाग्य यानी गुड लक और सफलता की परंपरागत निशानी मानी जाती है.इस मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से बजट प्रस्तावों को लेकर चर्चा भी की. अब सभी की नजरें इस बजट पर हैं कि यह आम जनता और अर्थव्यवस्था के लिए क्या खास लेकर आएगा.
#WATCH | President Droupadi Murmu feeds Union Finance Minister Nirmala Sitharaman the customary 'dahi-cheeni' (curd and sugar) ahead of her Budget presentation.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present her 8th consecutive #UnionBudget, today in Parliament
(Source… pic.twitter.com/jZz2dNh59O
Budget 2025-26 Live: वित्त मंत्री 11 बजे पेश करेंगी बजट
सुुबह 11 बजे, वित्त मंत्री संसद में इस साल का बजट पेश करेंगी. इस बजट में सरकार बताएगी कि कैसे वह देश के पैसे का इस्तेमाल करेगी, कौन-कौन से नए कानून बनाए जाएंगे, और देश को आगे कैसे बढ़ाया जाएगा. इस बजट में सरकार की वित्तीय नीतियां, राजस्व और व्यय योजना, टैक्स रिफॉर्म और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं का विवरण होगा.
Union Budget 2025: राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने की दी मंजूरी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को अपना बही खाता सौंपा.राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की मंजूरी दी.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में #UnionBudget2025 पेश करेंगी। pic.twitter.com/bX1ktROmru
Union Budget 2025 Live Updates: राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने की दी मंजूरी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को अपना बही खाता सौंपा.राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की मंजूरी दी.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में #UnionBudget2025 पेश करेंगी। pic.twitter.com/bX1ktROmru
Stock Market on Budget Day: बजट के दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1,000 अंक उछला
Stock Market Today on Budget 2025: बजट 2025 को लेकर शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हुई है. 9:49 बजे BSE सेंसेक्स 1,000.80 अंकों (1.30%) की तेजी के साथ 77,760.62 पर पहुंच गया. वहीं, NIFTY 50 भी 326.00 (1.40%)अंकों की बढ़त के साथ 23,575.50 पर ट्रेड कर रहा है.
Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री ने अधिकारियों संग खिचवाई तस्वीर
वित्त मंत्रालय में बैठक के बाद वित्त मंत्री ने अधिकारियों संग परंपरागत तस्वीर खिचवाईं. जिसमें निर्मला सीतारमण हाथ में लाल टैबलेट लिए नजर आई.
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman leaves from the Ministry of Finance.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
She will present and read out the #UnionBudget2025 at the Parliament through a tab, instead of the traditional 'bahi khata'. pic.twitter.com/89XblFTwmk
Budget 2025 LIVE Updates: 'बही-खाता' लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने ट्रेडमार्क 'बही-खाता' के साथ नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं. उनका 'बही-खाता' एक टैबलेट है, जो लाल कपड़े में लिपटा होता है और जिस पर सोने के रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना होता है.
Budget 2025 Live: बजट 2025 से पहले शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स 800 अंक उछला
Stock Market Today: बजट 2025 से पहले ही निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. पिछले चार कारोबारी सत्रों से बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज, 1 फरवरी को बाजार में जोरदार उछाल आया. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 877.20 अंकों की बढ़त के साथ 77,637.01 पर पहुंच गया. NIFTY 50 भी 279.10 अंकों की तेजी के साथ 23,528.60 पर कारोबार कर रहा है.
इस तेजी की वजह बजट को लेकर बाजार की उम्मीदें हैं. निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार ऐसे ऐलान करेगी, जो अर्थव्यवस्था और कंपनियों के लिए फायदेमंद होंगे. अब सबकी नजरें इस पर हैं कि बजट 2025 बाजार की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है.
Budget 2025: अगले साल भारत की Nominal GDP 9.8-10.3% तक बढ़ सकती है: रिपोर्ट
आर्थिक सर्वेक्षण 2025 में भारत की वास्तविक (Real) GDP ग्रोथ को 6.3% से 6.8% रहने का अनुमान लगाया गया था. अब बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के मुताबिक, Nominal GDP ग्रोथ अगले वित्त वर्ष 2025-26 में 9.8% से 10.3% तक रह सकती है.
Budget 2025 LIVE Updates: CEA वी अनंत नागेश्वर वित्त मंत्रालय पहुंचे
मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन वित्त मंत्रालय पहुंचे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
#WATCH | Delhi: Chief Economic Advisor Dr V. Anantha Nageswaran arrives at the Ministry of Finance. Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present #UnionBudget2025 in the Parliament today. pic.twitter.com/fTYBuY0h1s
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Union Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना होकर नॉर्थ ब्लॉक पहुंच गई हैं. वह आज लगातार 8वीं बार बजट पेश करेंगी .
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance. She will present #UnionBudget2025 at the Parliament today. pic.twitter.com/T59lxfo5YT
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Union Budget 2025 LIVE Updates: बजट 2025 से पहले बड़ी हलचल, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी बोले- थोड़ा इंतजार करें!
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सुबह 11 बजे अपना 8वां लगातार बजट पेश करने वाली हैं. इससे पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे, जहां वित्त मंत्रालय स्थित है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "सब कुछ 12 बजे तक आपके सामने होगा, थोड़ा इंतजार करें."
#WATCH | #UnionBudget2025 | Delhi: MoS Finance Pankaj Chaudhary arrives at the Ministry of Finance. Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present Budget in the Parliament today. pic.twitter.com/ZwQxQQs0jt
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Budget 2025-26 Live: बजट से पहले आम जनता को बड़ा तोहफा! सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
LPG Price Cut: आम बजट 2025 से ठीक पहले सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है. आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं. इंडियन ऑयल की नई कीमतों के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये हो गई है, यानी 7 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि पिछले महीने ही 19 किलो वाले सिलेंडर पर 14.5 रुपये की कटौती हुई थी.
देश के अन्य बड़े शहरों में भी सिलेंडर के दाम घटे हैं:
कोलकाता: 1,911 रुपये से घटकर 1,907 रुपये
मुंबई: 1,756 रुपये से घटकर 1,749.50 रुपये
चेन्नई: 1,959.50 रुपये
बजट 2025 से पहले गैस सिलेंडर सस्ता होना आम जनता के लिए राहत की खबर है. अब देखना यह है कि बजट में सरकार और क्या ऐलान करती है, जिससे लोगों की जेब पर बोझ कम हो सके.
Union Budget 2025 Live Updates: ज्वेलरी इंडस्ट्री ने की इम्पोर्ट ड्यूटी न बढ़ाने की मांग
ज्वेलरी इंडस्ट्री ने सरकार से इम्पोर्ट ड्यूटी न बढ़ाने की अपील की है.बीते 1-2 सालों में अमेरिका और कनाडा जैसे देशों को सोने के गहनों का निर्यात कम हुआ है. अगर ड्यूटी बढ़ी तो निर्यात पर बुरा असर पड़ सकता है और देश में सोने की तस्करी भी बढ़ सकती है.अब सबकी नजरें बजट 2025 पर हैं कि सरकार क्या फैसला लेती है और इसका बाजार पर क्या असर पड़ेगा.
Budget 2025 Live Updates: सोने पर बढ़ सकती है इम्पोर्ट ड्यूटी, कीमतें होंगी और महंगी?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2025 पेश करने वाली हैं और ऐसी उम्मीद है कि वे सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती हैं. बता दें कि पिछले साल सोने की ड्यूटी घटी थी .जुलाई 2024 के बजट में सरकार ने सोने और चांदी की इम्पोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी थी.इस फैसले से सोने के दामों में गिरावट आई थी और बाजार में इसका असर दिखा.
हाल में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है.31 जनवरी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई और यह 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया.अगर सरकार 1 फरवरी को इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाती है, तो सोना और महंगा हो सकता है.
Union Budget 2025 LIVE Updates: किन सेक्टर्स पर रहेगा सरकार का फोकस?
इस बार के बजट में सरकार कुछ खास इंडस्ट्रीज पर ध्यान देने वाली है, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले. जैसे:
- रियल एस्टेट: होमबायर्स को ज्यादा टैक्स बेनिफिट्स, अंडरकंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टीज पर GST कम करने और अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने की योजना हो सकती है.
- हेल्थकेयर: मेडिकल इक्विपमेंट पर GST और इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की उम्मीद, जिससे इलाज सस्ता हो सके.
- मैन्युफैक्चरिंग: नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को 15% कम टैक्स देने की योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है, जिससे 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलेगा.
India Budget 2025 Live: बजट 2025 का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
आज पेश होने जा रहे बजट की हर गतिविधि तय शेड्यूल के मुताबिक होगी और पूरे देश की नजरें इस पर टिकी रहेंगी.
Budget News Live: बजट में सीनियर सिटिज़न्स को मिलेगी राहत?
बुजुर्गों की आर्थिक ज़रूरतें अलग होती हैं, इसलिए इस बजट में उनके लिए कुछ खास ऐलान हो सकते हैं. टैक्स में ज्यादा छूट, हेल्थकेयर और बचत योजनाओं पर अधिक फायदे मिलने की उम्मीद की जा रही है.
Budget 2025 Live Updates: टैक्स छूट की सीमा बढ़ने की उम्मीद
आजकल महंगाई बढ़ गई है, इसलिए, इस बार के बजट में टैक्स में मिलने वाली छूट में कुछ बदलावों की उम्मीद की जा रही है. अगर ये बदलाव हुए, तो लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे और वे लॉन्गटर्म फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर तरीके से कर सकेंगे.
- सेक्शन 80C: PPF, ELSS, टैक्ससेविंग FDs में निवेश पर छूट की सीमा ₹1.5 लाख से बढ़ाकर ₹2.5 लाख करने की मांग.
- सेक्शन 80D: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट ₹50,000 तक हो सकती है, जबकि सीनियर सिटिज़न्स के लिए यह सीमा ₹1 लाख तक हो सकती है.
- होम लोन ब्याज छूट: होम लोन के ब्याज पर छूट ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹3 लाख करने की उम्मीद, जिससे घर खरीदना और किफायती होगा.
Union Budget 2025 Live Updates: सुदर्शन पटनायक ने बजट 2025 पर कमाल का बनाया सैंड आर्ट
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर केंद्रीय बजट 2025 की थीम पर एक खूबसूरत रेत की कलाकृति बनाई है. अपनी इस कलाकृति के जरिये उन्होंने देश के बजट के महत्व को उजागर किया है.
#WATCH | Puri, Odisha | Sand artist Sudarsan Pattnaik creates a sand sculpture on the Union Budget 2025.
— ANI (@ANI) January 31, 2025
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget 2025 today. pic.twitter.com/5CBpKxDiPU
Union Budget 2025 LIVE: मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद
बजट 2025 पर टैक्सपेयर्स की नजरें टिकी हैं. पिछले कुछ सालों में मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ बढ़ता गया है. FY21 में जहां इंडिविजुएल टैक्स कलेक्शन 4.8 लाख करोड़ रुपये था, वहीं FY24 में यह बढ़कर 10.4 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस बार लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल, 15 लाख लाख से ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स देना पड़ता है. कई सालों से यह लिमिट बदली नहीं गई है. इसलिए टैक्सपेयर्स 25 % के नए टैक्स स्लैब की उम्मीद कर रहे हैं.
उदाहरण के जरिये समझिए टैक्सपेयर्स की मांग
- 5 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं (अभी रुपये 3 लाख तक छूट है).
- 5–10 लाख रुपये पर 10% टैक्स
- 10–20 लाख रुपये पर 20% टैक्स
- 20 लाख रुपये से ऊपर 30% टैक्स
अगर ऐसा हुआ, तो 25 लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति को 1.5 रुपये लाख तक की टैक्स बचत हो सकती है. यह मिडिल क्लास को थोड़ी राहत देने वाला कदम साबित होगा.
Budget News Live: आज 1 फरवरी को बजट के दिन शेयर बाजार खुलेगा या नहीं?
Indian Stock Market on Budget day: आमतौर पर, शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है, लेकिन इस बार शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए राहत की खबर है. 1 फरवरी 2025 (शनिवार) को NSE और BSE में सामान्य दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट (Union Budget 2025-26) पेश करेंगी. शेयर बाजार के साथ-साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा.
बता दें कि यह तीसरा मौका होगा जब शनिवार को शेयर बाजार खुलेगा. इससे पहले 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को बजट वाले शनिवार को बाजार खुला था.
Union Budget 2025 Live Updates: बजट से क्या उम्मीदें हैं?
सरकार का मुख्य फोकस ‘विकसित भारत’ लक्ष्य के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत करने पर रहेगा. साथ ही, मिडिल क्लास को टैक्स में राहत देने, खर्च बढ़ाने (Consumption Boost) और आर्थिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश होगी.
- मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और नौकरियों में निवेश बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा.
- कस्टम ड्यूटी में सुधार हो सकता है, जिससे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा.
- स्किल डेवलपमेंट और कृषि क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए नई योजनाएं आ सकती हैं.
कुल मिलाकर, इस बजट से रोजगार बढ़ाने, इंडस्ट्री को सपोर्ट देने और मिडिल क्लास को राहत देने की उम्मीद की जा रही है.
Budget 2025-26 Live: वित्त मंत्री लगातार 8वां बजट पेश करने का बनाएंगी रिकॉर्ड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी. इसके साथ ही सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा अलग-अलग समयावधि में पेश किए गए 10 बजटों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी. निर्मला सीतारमण को 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था. इसी साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब से निर्मला सीतारमण ने सात बजट पेश किए हैं. जिसमें वह दो बार अंतरिम बजट भी पेश कर चुकी हैं.