
भारतीय शेयर बाजार बुधवार,30 जुलाई के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला. सुबह 9:35 पर सेंसेक्स 168 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,506 और निफ्टी 55 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,877 पर था. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 256.57 अंक चढ़कर 81,594.52 अंक पर और एनएसई निफ्टी 69.3 अंक की बढ़त के साथ 24,890.40 अंक पर आ गया.
इन्फ्रा शेयरों में तेजी
दिग्गज इन्फ्रास्ट्रक्चर एलएंडटी की ओर से अच्छे नतीजे पेश किए जाने के कारण, शुरुआती कारोबार में इन्फ्रा शेयरों में तेजी देखी जा रही है और निफ्टी इन्फ्रा इंडेक्स 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
सेक्टोरल आधार पर पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा हरे निशान में थे. ऑटो, आईटी, रियल्टी, मीडिया और ऑयल एवं गैस लाल निशान में थे. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला कारोबार हो रहा था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 64 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,920 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 11 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,263 पर था.
लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में 4% से अधिक चढ़े
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. एलएंडटी के अलावा एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट,सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बीईएल, एमएंडएम और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स थे. टाटा मोटर्स, इटरनल (जोमैटो),हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएस, टाइटन, इन्फोसिस और रिलायंस टॉप लूजर्स थे.
एशियाई बाजारों में तेजी
एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. टोक्यो, शंघाई, बैंकॉक और सोल हरे निशान में थे, जबकि हांगकांग और जकार्ता लाल निशान में थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए थे.
बीते दिन भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा तेजी
बीते दिन लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था. बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई, जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 446.93 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,337.95 और निफ्टी 140.20 अंक या 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,821.10 पर था.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 29 जुलाई को बिकवाली का सिलसिला जारी रखते हुए 4,636 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने उसी दिन शेयरों में 6,146 करोड़ रुपए का निवेश इक्विटी में किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं