विज्ञापन

Stock Market Today: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई लेवल पर

Stock Market Today 2 September 2024: सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो में गिरावट देखी गई है, क्योंकि अगस्त में वाहन की बिक्री में कमी आई है.

Stock Market Today: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई लेवल पर
Stock Market Updates: निफ्टी 50 में 42 शेयरों में बढ़त देखी गई है, जबकि 8 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:

आज, 2 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नया रिकॉर्ड बनाया है. दोनों इंडेक्स ने आज के कारोबार की शुरुआत में ही नया ऑलटाइम हाई लेवल छुआ है. निफ्टी 50 (Nifty50) इंडेक्स प्री-ओपन ट्रेड में 97 अंक यानी 0.39% की बढ़त के साथ 25,333 के स्तर पर पहुंच गया . जबकि बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) प्री-ओपन ट्रेड में लगभग 359 अंकों की बढ़त के साथ 82,725 के स्तर पर पहुंच गया.

वहीं, आज सोमवार को सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 206.96 अंकों की बढ़त के साथ 82,572.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 63.70 अंकों की बढ़त के साथ 25,299.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

निफ्टी 50 में 42 शेयरों में बढ़त देखी गई है, जबकि 8 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 100 जैसे अन्य इंडेक्स में भी बढ़त देखी गई है.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो में गिरावट देखी गई है, क्योंकि अगस्त में वाहन की बिक्री में कमी आई है. निफ्टी मीडिया, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मेटल में भी सुधार देखा गया है. निफ्टी आईटी में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई है, जो 0.65% तक बढ़ गया है.

हालांकि, इंडिया वोलेटिलिटी इंडेक्स (India VIX) में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है, जो बाजार में अस्थिरता का संकेत है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com