विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2024

Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचे

Stock Market 4 April 2024 : बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,973.14 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी बढ़कर 46,015.16 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. 

Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचे
Stock Market Updates: सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज जबरदस्त तेजी के साथ खुला है. शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी  4 अप्रैल को अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 506.26 अंक या 0.69 प्रतिशत की उछाल के साथ 74,383.08 पर और निफ्टी 147.60 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़कर 22,582.30 पर था. इसके बाद भी बाजार में तेजी जारी रही.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 74,501.73 के  नए हाई लेवल पर पहुंच गया, जो इसके पिछले बंद 73,876.82 से लगभग 1 प्रतिशत अधिक है. वहीं, निफ्टी 50 अपने पिछले बंद 22,434.65 के मुकाबले 22,592.10 पर खुला. इसके बाद लगभग एक प्रतिशत उछलकर 22,619 के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,973.14 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी बढ़कर 46,015.16 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे. एनएसई निफ्टी में सूचीबद्ध 50 कंपनियों में से 46 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे. एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई.केवल इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को नुकसान हुआ.

बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 27.09 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,876.82 अंक पर बंद हुआ.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.65 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,434.65 अंक पर बंद हुआ. 

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 2,213.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com