विज्ञापन

Stock Market Today : शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे

शेयर बाजार में आज की बढ़त के पीछे कई कारण हैं, जिनमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीद और सकारात्मक वैश्विक संकेत शामिल हैं.

Stock Market Today : शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे
Stock Market Updates:
नई दिल्ली:

आज 30 अगस्त, 2024 को शेयर बाजार खुला है और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नया रिकॉर्ड बनाया है.सेंसेक्स 502.42 अंकों की बढ़त के साथ 82,637.03 पर  जबकि निफ्टी 50 97.75 अंकों की बढ़त के साथ 25,249.70 पर खुला हुआ है. यह दोनों इंडेक्स का नया ऑल-टाइम हाई लेवल है. यह सेंसेक्स में बढ़त का लगातार 9वां सत्र है जबकि निफ्टी का यह तेजी का लगातार 12वां सत्र है.

शेयर बाजार में आज की बढ़त के पीछे कई कारण हैं, जिनमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीद और सकारात्मक वैश्विक संकेत शामिल हैं.

मीडिया और एनर्जी शेयरों में तेजी

आज मीडिया और एनर्जी  शेयरों में तेजी देखी गई है. इन सेक्टरों के इंडेक्स में अच्छी बढ़त दर्ज की गई है. कारोबार की शुरुआत में पीएसई बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स मजबूत हैं. हालांकि, आईटी इंडेक्स में हल्का दबाव देखा जा रहा है.

आज बैंक निफ्टी में भी तेजी देखी गई है.बैंक निफ्टी 284.70 अंकों की बढ़त के साथ 51,437.45 पर खुला है, जो 0.56% की बढ़त दर्शाता है. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी का ट्रेंड बना हुआ है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 255 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,139 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 79 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,292 पर है.

ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से  बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एलएंडटी, टाइटन, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और रिलायंस टॉप गेनर्स हैं  जबकि टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, सन फार्मा और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं.

इससे पहले  गुरुवार को बाजार अपने ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 349 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,134 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,151 अंक पर बंद हुआ था. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान  सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 82,285 अंक और 25,192 अंक का ऑल-टाइम हाई बनाया.

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी का ट्रेंड जारी

बीते आठ कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में कुल 1,709.93 अंक यानी 2.12 प्रतिशत की बढ़त हुई.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 99.60 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 25,151.95 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 140.55 अंक चढ़कर 25,192.90 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. निफ्टी पिछले 11 सत्र के दौरान निफ्टी ने कुल 1,012.95 अंक यानी 4.19 प्रतिशत की छलांग लगाई .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देश में खरीफ की फसलों की रिकॉर्ड बुवाई, पिछले साल के मुकाबले 20 लाख हेक्‍टेयर का इजाफा
Stock Market Today : शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे
Air India-Vistara Merger: विलय का रास्ता साफ, सिंगापुर एयरलाइंस को सरकार से मिली FDI की मंजूरी
Next Article
Air India-Vistara Merger: विलय का रास्ता साफ, सिंगापुर एयरलाइंस को सरकार से मिली FDI की मंजूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com