विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2024

Stock Market: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली तेजी के साथ कर रहा कारोबार

Stock Market Update 29 February 2024: आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

Stock Market: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली तेजी के साथ कर रहा कारोबार
Stock Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: आज यानी 29 फरवरी को मामूली गिरावट के साथ खुला. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों  सपाट नोट पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 93.51 अंक की बढ़त के साथ 72,398.39 अंक पर खुला. वहीं एनएसई का निफ्टी 12.55 अंक के लाभ के साथ 21,963.70 अंक पर खुला. हालांकि, बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला कायम हो गया.

सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब सेंसेक्स 91.09 अंक (0.13%) की बढ़त के साथ 72,395.98 पर और निफ्टी 6.15 अंक (0.028%) की तेजी के साथ 21,957.30 पर कारोबार करता नजर आया.

निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे, जबकि बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, टीसीएस, इंफोसिस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे.

बीते दिन वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 790.34 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 72,304.88 अंक पर बंद हुआ था.इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,02,338.56 करोड़ रुपये घटकर 3,85,97,298.49 करोड़ रुपये (4,710 अरब डॉलर) पर आ गया. वहीं,पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 247.20 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,951.15 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 1,879.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Stock Market Today: शेयर बाजार हुआ क्रैश, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 25000 से नीचे फिसला
Stock Market: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली तेजी के साथ कर रहा कारोबार
संतुलित बजट को 10 में से 10 नंबर : IMF, SID की पूर्व प्रमुख प्राची मिश्रा
Next Article
संतुलित बजट को 10 में से 10 नंबर : IMF, SID की पूर्व प्रमुख प्राची मिश्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com